Goa Airport Flooded With Water: उत्तरी गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के अंदर बारिश का पानी आ गया है. सफाईकर्मी लगातार फर्श पर फैले पानी को हटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस दौरान वहां लगे स्टॉल के कर्मचारी भी अपना सामान समेट कर जाते दिखाई दे रहे हैं.
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता गिरीश चोडानकर ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने 'एक्स' पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मोपा एयरपोर्ट को हाल ही में करदाताओं के करोड़ों रुपयों को खर्च करके बनाया गया था.अब इसकी हालत देखिए. वहीं एक अन्य यूजर @AmarnathAldona ने लिखा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद हम मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिना वारंटी के मोदी की गारंटी देख सकते हैं.
गोवा एयरपोर्ट में घुसा पानी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज
We understand your concerns and value your feedback. We assure you that efforts are being made to improve the services. We request your patience and support. Thank you for bringing this to our attention.
— Manohar International Airport (@miagoaairport) July 7, 2024
मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में घुसा बारिश का पानी
We understand your concerns and value your feedback. We assure you that efforts are being made to improve the services. We request your patience and support. Thank you for bringing this to our attention.
— Manohar International Airport (@miagoaairport) July 7, 2024
इसके जवाब में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने लिखा- हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और आपकी प्रतिक्रिया को महत्व देते हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हम आपसे धैर्य और समर्थन का अनुरोध करते हैं. इसे हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद.