Do Not Share Masks: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल (Use of Mask) करना हर किसी के लिए अनिवार्य है, लेकिन उससे भी ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि आप मास्क (Mask) का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं या नहीं. कोरोना संक्रमण से बचना है तो सिर्फ मास्क का इस्तेमाल करना ही जरूरी नहीं है, बल्कि उसका सही तरीके से उपयोग करना भी आवश्यक है. ऐसे में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुणे पुलिस (Pune Police) ने ट्विटर पर एक नया पोस्ट शेयर करके लोगों को मास्क को लेकर खास संदेश दिया है.
पुणे पुलिस ने अपने संदेश में लोगों से कहा है कि इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनना आवश्यक है. मास्क का उपयोग करने के बाद उसे डिटर्जेंट और पानी से अच्छी तरह से धोना भी जरूरी है. धोने के बाद उसे सुखाना चाहिए, लेकिन गलती से भी अपने मास्क को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
देखें ट्वीट-
Hang out your masks to dry, not your safety.
Do not accidentally share masks.#SabkiSafetyKeLiye#UseYourOwnMask#OnGuardAgainstCorona pic.twitter.com/WPKx7EOIgm
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) September 7, 2020
पुणे पुलिस ने ट्विटर पर जो नया पोस्ट शेयर किया है, उसमें निरमा डिटर्जेंट पावडर के जिंगल का ट्विस्ट भी शामिल है. निरमा डिटर्जेंट के विज्ञापन के आधार पर पुणे पुलिस ने अपने पोस्ट में एक ग्राफिक शेयर किया है, जिसमें चार मास्क हैं और उन सभी पर हेमा, रेखा, जया और सुषमा लिखा हुआ है. इन सभी मास्क के बीच समान दूरी भी नजर आ रही है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- अपने मास्क को सूखने के लिए लटकाएं, सिर्फ अपनी सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सबकी सुरक्षा के लिए गलती से भी मास्क को शेयर न करें. यह भी पढ़ें: Benefits of Wearing Mask: कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है? इसके फायदे जानने के लिए देखें यह खास वीडियो
बेशक पुणे पुलिस ने मास्क को लेकर लोगों को बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया है. हालांकि मास्क पहनने के अलावा अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोना भी जरूरी है. इसके साथ ही वायरस के संक्रमण से बचने के लिए खांसते व छींकते समय अपने चेहरे को अच्छी तरह से ढंक लें. गौरतलब है कि भारत में कोरोना के आंकड़ों में आए दिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,80,422 हो गई है और अब तक 72,775 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.