Viral Video: पोस्टर, तलाश और एक इमोशनल मुलाकात; दिल्ली में शख्स को मिला उसका खोया हुआ डॉगी, कहानी सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

दिल्ली के एक शख्स और उसके पालतू डॉगी की कहानी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.

Viral Video: पोस्टर, तलाश और एक इमोशनल मुलाकात; दिल्ली में शख्स को मिला उसका खोया हुआ डॉगी, कहानी सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसू
Photo- @gitstatus/reddit.com

Viral Video: दिल्ली के एक शख्स और उसके पालतू डॉगी की कहानी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां प्यार, उम्मीद और मेहनत के दम पर एक खोए हुए डॉगी की वापसी हुई. दरअसल, दिल्ली में रहने वाले एक शख्स का पालतू डॉगी 'चार्ली' अचानक गायब हो गया. परेशान मालिक ने उसे ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश की.

उसने पूरे इलाके में पोस्टर लगाए. सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई. इसके चलते अंततः एक दुकानदार की मदद से चार्ली का पता चल पाया.

ये भी पढें: Search Viral Video Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैरकर नदी पार करते दिखे नन्हे बाघ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली में शख्स को मिला उसका खोया हुआ डॉगी

कैसे मिला चार्ली?

एक दुकानदार ने उस शख्स को बताया कि उसने चार्ली को एक मजदूर के साथ जाते हुए देखा था. जब उस मजदूर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह डॉगी को अलीगढ़ ले गया था. काफी बातचीत (और शायद कुछ धमकियों) के बाद मजदूर ने चार्ली की सही लोकेशन बताई. इसके बाद, डॉगी का मालिक रातभर सफर कर अलीगढ़ पहुंचा और आज सुबह अपने प्यारे चार्ली से मिल सका.

इस इमोशनल रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि 'सच्चे प्यार की जीत हुई।'

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

इस पूरे घटनाक्रम पर लोगों ने खुशी जताई. किसी ने लिखा, "प्यार की ताकत देखिए, मालिक ने अपने डॉगी को हर हाल में ढूंढ लिया." तो किसी ने कहा, "यह कहानी दिखाती है कि इंसान और जानवरों के बीच कितना गहरा रिश्ता होता है."

यह घटना साबित करती है कि अगर सच्चे दिल से कोशिश की जाए, तो खोई हुई चीजें भी वापस मिल सकती हैं. चाहे वह कोई सामान हो या फिर प्यारा पालतू दोस्त.


\