Viral Video: भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) और लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भयंकर गर्मी की मार से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इंसान तो इंसान जानवर भी खासा परेशान नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक पुलिस वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला (Policeman) अपनी ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ता है. कई घंटों तक सड़क पर खड़े रहकर ड्यूटी करते समय वो अचानक बेहोश हो जाता है, तभी एक स्कूटी पर सवार महिला की नजर उस पर पड़ती है और वो मदद के लिए आगे आती है. पुलिसकर्मी की मदद करने वाली महिला और उसकी बच्ची की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को @IamJitendraa नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पुलिस आपकी सेवा में 24*7 सदैव तत्पर रहती है, जब भी उसको जरूरत पड़े आप भी इस महिला की तरह अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8,037 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में प्यास से तड़पने लगी नन्ही चिड़िया, शख्स ने बोतल के ढक्कन से पिलाया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
पुलिस आपकी सेवा में 24*7 सदैव तत्पर रहती है, जब भी उसको ज़रूरत पड़े, आप भी इस महिला की तरह अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं 😊🙏🏻💐❤️ pic.twitter.com/jNNvcA1DhD
— जितेन्द्र यादव 😇 (@IAmJitendraa) May 1, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान अचानक गर्मी और लू की चपेट में आने से बेहोश हो जाता है. बेहोश होकर वो सड़क पर गिर जाता है. हालांकि उस दौरान आसपास से कई गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन किसी का ध्यान उसके पास नहीं जाता है. इसी दौरान एक महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर वहां से गुजरती है और उसकी नजर सड़क पर बेहोश पड़े पुलिसकर्मी पर पड़ती है. महिला तुरंत अपनी स्कूटी से उतरकर पुलिसवाले के पास पहुंचती है और उसकी मदद करती है. महिला की कोशिशों के बाद पुलिसकर्मी होश में आता है और इस दौरान वहां कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं.