सांप की केंचुली की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, लोग देखकर हुए हैरान (See Viral Pic)
सांप की केंचुली (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: सोशल मीडिया पर अक्सर जहरीले और खतरनाक सांपों (Venomous Snakes) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सांप की केंचुली वास्तव में देखी है. दरअसल, सांपों के रोमांचक वीडियो से हटकर इस बार इंटरनेट पर सांप की केंचुली (Snake Mantle) की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह केंचुली तकरीबन 7.5 फीट लंबे सांप की बताई जा रही है. इस हैरान करने वाली तस्वीर को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- किसी ने कपड़े बदले. यह 7.5 फीट का सांप हमारे घर में रहता है. हम उसे परेशान नहीं करते हैं. बदले में वह सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करता है.

आईएफएस प्रवीण कासवान ने जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, यह तेजी से वायरल होने लगी. इस तस्वीर को अब तक 372 लोग रीट्वीट कर चुके हैं, जबकि 8,255 लोगों ने लाइक किया है. यह तस्वीर लोगों के बीच काफी चर्चा में है. यह भी पढ़ें: Snake Video: महिला ने छत से पकड़ा खतरनाक सांप, वीडियो देख हो जाएंगे सन्न

देखें तस्वीर-

तस्वीर में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में सांप की केंचुली दिखाई दे रही है. हालांकि केंचुली बदलने की इस प्रक्रिया के बारे में बताते हुए प्रवीण कासवान ने कहा है कि इस प्रक्रिया को एक्डीसिस (Ecdysis) कहा जाता है, जिसके तहत सांप अपनी त्वचा को आगे बढ़ाने के लिए और उन परजीवियों को हटाने के लिए केंचुली छोड़ते हैं, जो उनकी पुरानी त्वचा से जुड़े हो सकते हैं. जैसे-जैसे सांप बढ़ता है, उसकी त्वचा खिंच जाती है.