Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच देश के विभिन्न इलाकों से कई तस्वीरे लगातार सामने आ रही हैं, जो ये बयान करती हैं कि कोरोना संकट की घड़ी में कैसे कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) बिना रुके, बिना थके लगतार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग (Fight Against Coronavirus) में डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मी अपने घर और परिवार से दूर होकर लगातार 24 घंटे तक ड्यूटी पर तैनात हैं. कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें दो पुलिस वाले जमीन पर सोते (Cops Sleeping on The Ground) हुए नजर आ रहे हैं. जमीन पर सोते इन दो पुलिस वालों की तस्वीर को काफी पंसद किया जा रहा है.
इस तस्वीर को अरुणाचल प्रदेश के पुलिस उप निरीक्षक मधुर वर्मा ने ट्वीट किया है और उन कोरोना योद्धाओं की सराहना की है. मधुर वर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि आरामदायक बिस्तर और आठ घंटे की नींद नहीं है... हां अगर आप पुलिस वाले हैं तो इन कोरोना वॉरियर्स पर गर्व करें. सोशल मीडिया पर इस वायरल तस्वीर को देख यूजर्स ने कोरोना महामारी के दौरान लगातार काम करने वाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की अनोखी पहल, सबक सीखने के लिए कोरोना एंबुलेंस में कर रही है बंद, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
जमीन पर सोते पुलिस वाले-
Isn’t comfortable bed and an eight hour sleep such a luxury ?
Yes it is... if you are a cop !
Proud of these #CoronaWarriors pic.twitter.com/3H9ZrZupNp
— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) April 24, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई कोरोना वॉरियर्स की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इंटरनेट पर वायरल हुई एक तस्वीर में एक पुलिस वाला खाना खाते नजर आ रहा था, जिसमें उसकी छोटी बच्ची दूर खड़ी होकर उसे देख रही थी. इसके साथ ही घर के बाहर बैठकर चाय पीते एक डॉक्टर की तस्वीर वायरल हुई थी. अब जमीन पर सोते इन दो पुलिस वालों की तस्वीर को देख लोगों ने इनकी सराहना की है और तमाम कोरोना वॉरियर्स को थैंक यू कहा है.