चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. जो करीब एक महीना बीतने को जा रहा है. लेकिन देश में देखा जा रहा है कि लोग सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन (lockdown) को पालन नहीं कर रहे है. जबकि सभी राज्य की पुलिस इस महामारी से लोगों को बचने को लेकर लॉकडाउन का पालन करने को लेकर लोगों से अपील कर रही हैं. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं. इस बीच तमिलनाडु की तिरूपुर पुलिस ने लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर एक अनोखा तरीका अपनाते हुए एक वीडियो को नाटक के तौर पर खुद शूट किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पुलिस द्वारा शूट किए गए इस वायरल (Eenactment video) में आप देख सकते हैं कि पुलिस सड़क पर दो टूव्हीलर्स को रोकती है. एक पर तीन लोग सवार होते हैं और एक पर दो. उनमें से किसी ने मास्क नहीं पहना होता हैं. ऐसे में पुलिस सभी पांचो लड़को को रोकने के बाद जबरन एंबुलेंस में डाल देती है. जिसमें पहले से ही स्ट्रेचर पर एक कोरोना का मरीज लेटा हुआ था. कोरोना के मरीज देखकर वे सभी घबरा जाते हैं और सभी एंबुलेंस से बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगते हैं. इस बीच वे पुलिस से बार- बार विनती करते हैं कि उन्हें छोड़ दिया जाए. वे एंबुलेंस से निकलने के लिए कभी खिड़की से बाहर कूदने की कोशिश करते हैं तो कभी दरवाजे से. हालांकि एंबुलेंस में लेटा लड़का कोरोना का मरीज नहीं है. यह भी पढ़े: Corona Helmet: चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहनकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक, आर्टिस्ट गौतम ने किया है तैयार
देखें वायरल वीडियो:
#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडू भी कोरोना की चपेट में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक तमिलनाडु में अभी 1755 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इनमें से 866 ठीक हो चुके हैं जबकि 22 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले चेन्नई से आए हैं. वहीं पूरे देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23452 पहुंच गए हैं