Close
Search

Petition Against XXX Website Pornhub: एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब के खिलाफ याचिका में दो मिलियन लोगों ने किए हस्ताक्षर, Sex Trafficking और Child Rape वीडियोज पर बैन लगाने की मांग

एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब पर सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप जैसे वीडियो को बंद करने की मांग को लेकर की गई याचिका को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. पोर्नहब के खिलाफ याचिका में अब तक दो मिलियन से भी ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं. इस याचिका के जरिए लोग सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप के वीडियोज को लेकर इस पोर्न साइट को बंद करने की मांग कर रहे हैं.

Petition Against XXX Website Pornhub: एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब के खिलाफ याचिका में दो मिलियन लोगों ने किए हस्ताक्षर, Sex Trafficking और Child Rape वीडियोज पर बैन लगाने की मांग

एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब पर सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप जैसे वीडियो को बंद करने की मांग को लेकर की गई याचिका को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. पोर्नहब के खिलाफ याचिका में अब तक दो मिलियन से भी ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं. इस याचिका के जरिए लोग सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप के वीडियोज को लेकर इस पोर्न साइट को बंद करने की मांग कर रहे हैं.

वायरल Team Latestly|
Petition Against XXX Website Pornhub: एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब के खिलाफ याचिका में दो मिलियन लोगों ने किए हस्ताक्षर, Sex Trafficking और Child Rape वीडियोज पर बैन लगाने की मांग
पोर्नहब (Photo Credits: Change.org)

Petition Against XXX Website Pornhub: एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब (Agult Website Pornhub) ने #EndTheOrgasmGap जैसा अभियान को शुरु किया है, जिसे अपार सराहना मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ इस एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले सेक्स ट्रैफिकिंग (Sex Trafficking) और चाइल्ड रेप (Child Rape) जैसे वीडियो को बंद करने की मांग को लेकर की गई याचिका को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. पोर्नहब (Pornhub) के खिलाफ याचिका में अब तक दो मिलियन से भी ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं. इस याचिका के जरिए लोग इस पोर्न साइट को बंद करने की मांग कर रहे हैं. करीब 192 देशों के हस्ताक्षरकर्ताओं के कारण अब पोर्नहब गंभीर संकट में है, जो पहले से ही एंटी-ट्रैफिकिंग एक्सपर्ट लैला मिकेलवाइट (Laila Mickelwait) की ट्रैफिकिंगहब (Traffickinghub) याचिका में हस्ताक्षर कर रहा है.

दरअसल, सेक्स ट्रैफिकिंग, महिलाओं और बच्चों के साथ रेप वीडियोज को लेकर पोर्नहब के खिलाफ जारी अभियान जोर पकड़ रहा है. पोर्नहब पर बच्चों के यौन शोषण, एडल्ट ट्रैफिकिंग, मारपीट और बलात्कार के वास्तविक वीडियो कंटेट को अपलोड किए जाने का आरोप लगा है. इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसने दुनियाभर में लाखों व्यूज प्राप्त किए हैं. यह भी पढ़ें: XVideos, Pornhub.com और XNXX.com पर Amazon व Netflix से भी ज्यादा विजिटर्स, दुनिया के टॉप बिजी वेबसाइटों की ये लिस्ट उड़ा देगी आपके होश

'पोर्नहब को बंद करने और ट्रैफिकिंग के लिए इसके अधिकारियों को जवाबदेह ठहराना' याचिका www.change.org पर (ट्रैफिकिंगहब अभियान) लैला मिकेलवाइट द्वारा चलाया गया है. इस याचिका में एंटी-ट्रैफिकिंग ऑर्गेनाइजेशन ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग, रेप और पोर्नोग्राफी के लिए पोर्नहब को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही ढीली जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया गया है कि पोर्नहब किसी के लिए भी उसका बैकग्राउंड चेक किए बिना XXX वीडियो अपलोड करने और पैसे कमाने का कारण बनता है.

इस लिखित अभियान की संस्थापक लैला मिकेलवाइट द्वारा 9 फरवरी को छेड़े गए मुहिम को लेकर जमीनी स्तर पर आंदोलन छिड़ गया, जिसमें उन्होंने पोर्नहब के खिलाफ सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप वीडियोज को लेकर सवाल उठाए और न्याय की गुहार लगाई. इस मुहिम के आगाज के बाद बीबीसी ने रोज कलेंबा (Rose Kalemba) की दर्दनाक कहानी प्रकाशित की, जिससे 14 साल की उम्र में चाकू की नोक पर 12 घंटे तक बलात्कार किया गया, इतना ही नहीं उसके बाद हमलावरों ने पोर्नहब पर इस दरिदंगी का वीडियो भी अपलोड किया.

याचिका में कहा गया है कि पोर्नहब पर दिखाए गए अधिकांश वीडियो में आपत्तिजनक श्रेणियां भी हैं, जैसे लड़कियों की उम्र 13 साल है. वीडियोज में ब्रेसिज, पिगटेल, फ्लैट चेस्ट, बैगर मेकअप वाली बेहद कमसिन लड़कियां टेडी बियर पकड़े हुए लॉलीपॉप को लिक करती दिखाई देती हैं और उनके साथ आक्रामक रूप से पेनिट्रेशन किया जा रहा है. क्वीक सर्च में टीन (Teen) शब्द डालने पर यह “Young Girl Tricked,” “Innocent Brace Faced Tiny Teen F---ed,” “Tiny Petite Thai Teen,” “Teen Little Girl First Time,” on and on ad infinitum." जैसे टाइटल में बदल जाता है. यह भी पढ़ें: XXX Website Pornhub To Shut Down: क्या पोर्नहब होगा बंद? सेक्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड रेप वीडियो होस्ट करने पर 1 मिलियन लोगों ने XXX वेबसाइट के खिलाफ याचिका पर किए हस्ताक्षर

हाल ही में 22 लड़कियों को धोखे का शिकार बनाया गया था. बताया जाता है कि गर्ल्स डू पोर्न डॉट कॉम (GirlsDoPorn.com) के मालिक माइकल प्रैट (Michael Pratt) ने फिल्म में लड़कियों से सेक्स एक्ट करने का झांसा दिया था और उनके वीडियो को बाद में पोर्नहब पर अपलोड किया गया था. इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में केस किया गया, जिसके बाद GirlsDoPorn.com को $ 12.7 मिलियन का हर्जाना देना पड़ा था और अब पोर्नहब इस तरह के कुछ गंभीर आरोपो का सामना कर रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot