Panda Viral Video: इन दिनों अधिकांश हिस्सों में सर्दी (Winters) का सितम जारी है और लोगों का ठंड से हाल बेहाल हो रहा है. सर्दियों के मौसम में ठंड से न सिर्फ इंसानों की हालत खराब हो जाती है, बल्कि जानवर भी इससे खासा प्रभावित हो जाते हैं. वहीं गर्मियों के मौसम (Summer) में इंसानों की तरह ही जानवर भी चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हो जाते हैं और ठंडक पाने के लिए पानी में डुबकी लगाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पांडा (Panda) से जुड़ा मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पांडा पानी में मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. पांडा नाव जैसे प्लास्टिक के टब में बैठकर एक छोटे से पूल में अटखेलियां करता है, जिसे देखने के बाद आप भी उसकी क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सबसे प्यारी चीज जो आप पूरे दिन देखेंगे. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: आलसी पांडा को अपनी नींद है सबसे प्यारी, दुनिया से बेखबर होकर पेड़ पर सोते इस क्यूट जानवर का वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Cutest thing you will see all day!! 🐼😍 pic.twitter.com/RYNM7pzl3p
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 18, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पांडा छोटे से पूल में पानी के साथ मस्ती कर रहा है. पांडा नाव जैसे एक टब में सवार होकर पानी में मस्ती करता है, फिर वो पानी से बाहर निकलकर उस टब को अपने हाथ और मुंह से खींचकर किनारे पर ले आता है. पांडा जिस तरह से पानी में अटखेलियां करता है, उसे देख लोग उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं.