रिमझिम बारिश के बीच पेड़ पर लटक कर आराम करता दिखा पांडा, Viral Video देख आप भी कहेंगे सो क्यूट

इन दिनों पांडा का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिमझिम बरसात के बीच पेड़ की टहनी पर लटक कर एक पांडा आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है.

पेड़ पर लटक कर आराम करता पांडा (Photo Credits: X)

Panda Viral Video: पांडा (Panda) दिखने में भालू (Bear) की तरह विशाल और गोल-मटोल होते हैं, लेकिन इनके शरीर पर मौजूद काले धब्बे, इनकी आंखें और कान इन्हें भालू से बिल्कुल अलग जीव बनाते हैं. भालू स्वभाव से हिंसक होते हैं, लेकिन पांडा शांतिप्रिय होते हैं. चीन (China) के मूल निवासी कहे जाने वाले पांडा दुनिया के कई हिस्सों में देखने को मिल जाते हैं. क्यूट पांडा से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी क्यूट हरकतें लोगों का मन मोह लेती हैं. शांति प्रिय होने के साथ ही ये पांडा काफी आलसी किस्म के जीव होते हैं और इन दिनों पांडा का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिमझिम बरसात के बीच पेड़ की टहनी पर लटक कर एक पांडा आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मूड़. शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर बाद इस वीडियो को 84.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसका स्क्रीनशॉट लें, जबकि एक अन्य ने लिखा है- वाह, यह दृश्य मनमोहक है. यह भी पढ़ें: चार दोस्तों ने मिलकर उठाया पार्टी का लुत्फ, एक-दूसरे के साथ मजे से गन्ना खाते आए नजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्यूट सा पांडा पेड़ की टहनी पर लटका हुआ है. हल्की-हल्की बारिश में पांडा भीग रहा है, लेकिन वो पेड़ से नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. वो आराम से टहनी पर लटक कर आराम फरमा रहा है और आराम करने का उसका यह आलसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Share Now

\