Panda Viral Video: चीन (China) के मूल निवासी कहे जाने वाले पांडा (Panda) दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पाए जाते हैं. भालू (Bear) की तरह दिखने वाले ये पांडा उनकी तरह आक्रामक या गुस्सैल नहीं होते हैं, बल्कि पांडा बेहद शांत और सरल स्वभाव के प्राणी होते हैं. इन्हें आलसी जानवर भी माना जाता है, लेकिन ये इतने क्यूट होते हैं कि अपनी हरकतों से सबका दिल जीत लेते हैं. बम्बू इनका प्रिय आहार होता है और ये पेड़ों पर लटककर सोना ज्यादा पसंद करते हैं. इतना ही नहीं आए दिन पांडा से जुड़े क्यूट और मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में पानी में जमकर मस्ती करते पांडा का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- जस्ट चिलिंग... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- सो क्यूट, जबकि दूसरे ने लिखा है- पांडा सबसे मनोरंजक प्राणी होते हैं. यह भी पढ़ें: दुनिया से बेखबर होकर पानी में मस्ती करता दिखा पांडा, अपनी क्यूटनेस से जीत लिया सबका दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Just chillin'..🐼😍 pic.twitter.com/yGz6dcFsot
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) December 28, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पांडा छोटी सी जगह पर पानी में आराम से बैठा हुआ है. वो पानी में बैठकर अपने पैरों से मस्ती कर रहा है. पांडा जिस अंदाज में पानी के भीतर अपने पैरों से मस्ती कर रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि कोई बच्चा नहाने के दौरान मस्ती कर रहा है. पांडा की इस क्यूटनेस पर लोग अपना दिल हा रहे हैं और पांडाकी यह हरकत उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद दिला रही है.