Pakistani Air Hostess Video: पाकिस्तानी एयर होस्टेस डॉलर और रियाल की कर रही थी तस्करी, मोज़े में भरकर लाई थी नोट, एयरपोर्ट पर हुई कार्रवाई
Credit - (Twitter -X)

Pakistani Air Hostess Video : पाकिस्तान एयरलाइन्स की एयर होस्टेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला के पास डॉलर और रियाल मिले है. इसमें महिला पर तस्करी का आरोप लगा है. इस महिला एयर होस्टेस ने डॉलर और रियाल अपने जूतों के सॉक्स में छुपायें थे, जब एयरपोर्ट पर इस महिला की जांच की गई, तो ये राज खुला.

बताया जा रहा है की महिला डॉलर और रियाल की तस्करी कर रही थी. इन रुपयों का मूल्यों पाकिस्तान में काफी ज्यादा है.एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने जब इस महिला की जांच की तो सॉक्स में बंडल के बंडल नोट निकले. ये भी पढ़े :Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 38 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

देखें वीडियो :

ये एयर होस्टेस अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थी. एफआईए की एजेंसी ने कस्टम के अधिकारियों के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है. महिला के पास से मिले डॉलर और रियाल जब्त किये गए है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @GRajaG260940 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 

इस कार्रवाई में अधिकारी ने बताया की महिला के पास से 37,318 डॉलर और 40 हजार सौदी रियाल मिले है. महिला लाहौर से जेद्दा जा रही थी. शक होने पर महिला को प्लेन से उतरने के लिए कहा गया. इसके बाद महिला की जांच की गई. इस महिला एयरहोस्टेस पर लाहौर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की गई.महिला को हिरासत में लिया गया है.