Imran Khan On India: 'ये होता है आज़ाद मुल्क'...इमरान खान ने की भारतीय विदेश मंत्री की तारीफ, वीडियो वायरल

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) आए दिन भारत की प्रशंसा करते और अपने देश की शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना कर रहते हैं. हाल ही में 14 अगस्त को इमरान खान ने अपनी रैली के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (India External Affairs Minister S Jaishankar) की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने भारत की तरक्की और पाकिस्तान की बदहाली की तुलना भी कई बार की है और शहबाज सरकार को कटघरे में खड़ा किया. French President मैक्रों ने भारत को Independence Day की बधाई दी, कहा- फ्रांस हमेशा INDIA साथ खड़ा रहेगा

इमरान ने लाखों लोगों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे. शनिवार को एक रैली में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो दिखाते हुए कहा, 'यह होता है एक आजाद मुल्क'.

इमरान खान ने कहा, 'अब मैं आपको दो मुल्कों के विदेश मंत्री दिखाना चाहता हूं. पहले हिंदुस्तान के विदेश मंत्री को (अमेरिका ने) हुक्म दिया कि आप रूस से तेल न खरीदें. गौर से सुनें, हिंदुस्तान अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है. हमारा अमेरिका के साथ कोई गठबंधन नहीं है. जब अमेरिका ने भारत से कहा कि आप रूस से तेल न खरीदें तो उनके विदेश मंत्री ने क्या कहा, देखें' इस बयान के बाद इमरान ने लाखों लोगों को विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो दिखाया.

यूरोप यात्रा के दौरान जब जयशंकर से पूछा गया, 'क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं?' जयशंकर ने इसका जवाब दिया, 'क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों भारत का ही पैसा और भारत आने वाला ऑइल जंग के लिए फंडिंग है, यूरोप जाने वाली गैस नहीं? अगर यूरोप, पश्चिमी देशों व यूएस को इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान व वेनेजुएला के तेल को मार्केट में आने की परमिशन नहीं देते.' वीडियो खत्म होने के बाद इमरान खान ने इस बातचीत को और विस्तार से समझाया.