पाकिस्तान: पेशावर एयरपोर्ट पर दिखा अजीबोगरीब नजारा, जब Arrival Luggage Belt से सामान की जगह निकलने लगे हज यात्री, देखें Video
एयरपोर्ट पर एक्सरे मशीन से सामान की जगह निकलने लगे लोग (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan) से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, पेशावर एयरपोर्ट (Peshawar Airport) पर सामान की चेकिंग (Luggage Checking) के लिए लगे Arrival Luggage Belt से अचानक लोग निकलने लगे. ऐसे स्थिति को देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी परेशान हो गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है और अब यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में हज यात्री (Hajj Pilgrimage) वापस लौटे थे. हज यात्रियों ने मक्का-मदीना से पवित्र पानी लाया था.

मक्का-मदीना के पवित्र पानी को आबे जमजम कहा जाता है. दरअसल, विमान की लैंडिंग के बाद हज यात्री आबे जमजम का केन लेने के लिए लगेज बेल्ट के पास खड़े थे लेकिन उन्हें यह डर सता रहा था कि उनका पानी कोई और न लेकर चला जाए. यह भी पढ़ें- Article 370 हटाए जाने से बौखलाई पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा, भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को दी Snake Attack की धमकी, देखें- VIDEO.

देखें वीडियो-

ऐसे में हज यात्रियों को अनोखी तरकीब सूझी और वे लोग पानी के केन के साथ खुद भी कन्वेयर बेल्ट पर बैठ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी इन हज यात्रियों को रोकते रहे लेकिन ये लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. ये सभी लगेज बेल्ट में एक तरफ से घुसे और फिर दूसरी तरफ से निकल गए. अब यूजर्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.