Viral Video: चालबाज शिकारी अक्सर अपने शिकार (Prey) की तलाश में रहते हैं और जैसे ही उनके सामने कोई शिकार दिख जाता है फौरन उस पर झपट्टा मारकर उनका काम तमाम कर देते हैं. शिकारी जानवर (Predatory Animal) शिकार करने के लिए अपनी चालाकी और स्फूर्ति का बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं. जंगली जानवर (Wild Animals) ही नहीं, बल्कि आसमान में उड़ने वाले पक्षी भी शिकार करने में माहिर हैं. खासकर, चील (Eagle) और बाज (Hawks) जैसे खतरनाक पक्षी आसमान की ऊंचाई से ही अपने शिकार को देख लेते हैं और उन पर धावा बोल देते हैं. इसी कड़ी में उल्लू (Owl) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक उल्लू रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बाजों पर जबरदस्त अटैक करता है.
इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सोते समय उल्लू बाजों पर हमला करता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. रात में अपनी देखने की शक्ति का फायदा उठाते हुए बाज पर हमला करने के उल्लू के अंदाज को देखकर लोग काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: टब में बैठकर पानी पी रहे उल्लू का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल, पक्षी का अंदाज देख आपको आ जाएंगी हंसी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Owl attacks hawks while sleeping pic.twitter.com/r3gCqK3MS2
— Life and nature (@afaf66551) July 1, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उल्लू रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पेड़ पर सो रहे बाजों पर जबरदस्त अंदाज में अटैक करता है. उल्लू बड़े ही तेज रफ्तार से उड़ते हुए आता है और बाजों पर अटैक करता है. इससे पहले कि बाज कुछ समझ पाते, उल्लू झट से उड़ जाता है. बाज यह समझ नहीं पाते हैं कि उल्लू कहां से आया और अटैक करके कहां भाग गया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.