OMG! आसमान में उड़ रहे विमान से जमीन पर पार्क में टहल रहे शख्स पर गिरा मानव मल, फिर जो हुआ…
विमान I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Shocking! पार्क में टहलते (Walking in Park) समय या सड़क पर चलते समय कभी न कभी आपका ध्यान आसमान में उड़ते हुए विमान (Plane) की तरफ गया ही होगा. वाकई आसमान में उड़ते हुए विमान से जहां नीचे काफी दिलचस्प नजारा दिखाई देता है तो वहीं जमीन से आसमान में उड़ते हुए विमान को देखना भी कई बार लोगों को काफी पंसद आता है, लेकिन क्या आपने कभी आसमान से इंसानी मल (Human Excreta) को गिरते हुए देखा है या फिर ऐसी किसी घटना के बारे में सुना है? दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन (UK) में जब एक शख्स पार्क में टहल रह था, तब उस पर आसमान में उड़ रहे विमान से मानव मल गिरने लगा, जिससे उसका पूरा शरीर गंदा हो गया.

आसमान में उड़ रहे हवाई जहाज से नीचे गिरे मानव मल के इस हैरान करने वाले मामले को विंडसर और मेडेनहेड के एविएशन फोरम की बैठक में क्लैर करेन डेविस ने सभी के सामने उजागर किया था. उन्होंने बताया कि जब आसमान से मानव मल नीचे गिर रहा था, तभी एक शख्स बगीचे में टहल रहा था, जिसके चलते उसका पूरा शरीर गंदा हो गया. शख्स के लिए यह अनुभव किसी डरावने सपने से कम नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा- उम्मीद है कि इस तरह की घटना भविष्य में किसी निवासी के साथ नहीं होगी. यह भी पढ़ें: Sex Act In Plane: आसमान में प्लेन के अंदर कपल से नहीं हुआ कंट्रोल, फ्लाइट में ही किया सेक्स, वीडियो हुआ वायरल

बहरहाल, आमतौर पर विमान अपने सीवेज को खास अपशिष्ट टैंकों में इकट्ठा करते हैं, जिसका निपटारा लैंडिंग के बाद जमीन पर किया जाता है, लेकिन इस विमान में ऐसा नहीं किया गया था, जिसके चलते आसमान में उड़ते हुए विमान से मानव मल जमीन पर गिरने लगा. इस मुद्दे को उठाने वाले क्लैर डेविस की मानें तो ओवरहेड वेस्ट वाले विमान उनके क्षेत्र का एक मुद्दा है. हर साल जमे हुए सीवेज के कारण विमानों से इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन इस घटना के दौरान सीवेज जमा हुआ नहीं था, जिससे शख्स के साथ-साथ पूरा बगीचा खराब हो गया.