Viral Video: हिंदू धर्म में शादी के बंधन को बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है, क्योंकि शादी (Wedding) करके सिर्फ दो लोग ही सात जन्मों के बंधन में नहीं बंधते हैं, बल्कि इसे दो परिवारों का मिलन भी माना जाता है. ऐसे में हर कोई अपने बेटे या बेटी की शादी को धूमधाम से करने की ख्वाहिश रखता है, ताकि यह खास लम्हा जिंदगी भर याद रहे. हालांकि भारतीय शादियों में कई दफा न चाहते हुए भी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिनकी चर्चा काफी समय तक हर तरफ होती रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन जैसे ही एक-दूसरे को वरमाना पहनाने वाले होते हैं, तभी एक सिरफिरा आशिक वहां पहुंच जाता है और सबके सामने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर देता है.
सिंदूर भरते शख्स को देखकर दुल्हन भी चौंक जाती है, जबकि दूल्हे समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. यह घटना गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को विवेक पांडे नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यूपी के गोरखपुर में एक तिरस्कृत पुरुष ने चल रही शादी में फाटक तोड़ दिया और होने वाली दुल्हन को सिंदूर लगाया. परिजनों और रिश्तेदारों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हंगामा हुआ. यह भी पढ़ें: फेरों के बाद दूल्हे के पिता ने दी उसे अपनी पत्नी को किस करने की इजाजत, नजारा देख शादी करा रहे पंडित जी हुए शर्म से लाल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
In UP's Gorakhpur, a spurned youth gatecrashed an ongoing wedding and applied vermilion to the to-be bride. Families and relatives tried to overpower him resulting in a major ruckus at the venue.@SaumyaShandily3 @anantmsr @vandanaMishraP2 pic.twitter.com/nZPKHl7VVi
— Vivek Pandey | विवेक पांडेय (@VivekPandeygkp) December 7, 2021
इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- टोटल फिल्मी घटना है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो. कई यूजर्स ने सिरफिरे आशिक की इस हरकत तो गलत करार दिया है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला शख्स अपने घर चला गया, जबकि मंडप में मौजूद दूल्हे को समझा-बुझाकर शादी की रस्मों को अदा करने के लिए मनाया गया. शादी के बाद अगले दिन दूल्हे के साथ दुल्हन की विदाई की गई, लेकिन इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया.