Viral Video: आपने कई भारतीय शादियां (Indian Weddings) देखी होंगी, लेकिन क्या आपने शादी की रस्मों के दौरान कभी दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) को किस करते देखा है? आमतौर पर भारतीय शादियों में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है, लेकिन एक शादी समारोह से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को किस करते नजर आए. दरअसल, शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे के पिता और शादी कराने वाले पंडित के कहने पर दूल्हा अपनी दुल्हन को किस करता है, लेकिन इस नजारे को देखकर पंडित जी का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. इस वीडियो को शटरडाउन फोटोग्राफी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, जबकि कई लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत प्यारा है, जबकि एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि यह पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों का अपमान है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी से ठीक पहले जोड़ा पहनकर परीक्षा में शामिल हुई गुजरात की दुल्हन, कहा, 'शिक्षा ज्यादा जरूरी', देखें वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन फेरे लेते हैं और फेरों के दौरान दूल्हे के पिता, शादी करा रहे पंडित से कहते हैं कि आप दूल्हे से कहिए कि वो अपनी दुल्हन को किस कर सकता है. दूल्हे के पिता की बात सुनकर पंडित जी का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है और वो दूल्हे के पिता से कहते हैं कि आप खुद ही अपने बेटे से यह बात कह दीजिए. यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद पंडित जी शर्माते हुए दूल्हे से अपनी दुल्हन को किस करने के लिए कहते हैं, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को किस करते हैं.