OMG! शख्स के सिर में 26 सालों से फंसा था 4 इंच लंबा चाकू, चीन के डॉक्टरों ने ऐसे निकाला

चीन के केशेडोंग प्रांत में एक शख्स को करीब 26 साल बाद अपने सिर में फंसे चाकू से निजात मिल पाई है. जी हां, चीन के डॉक्टरों ने शख्स के सिर में पिछले 26 साल से फंसे चार इंच के चाकू को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है. 26 साल पहले उन पर एक शख्स ने हमला किया था, जिसके बाद से ही उनके सिर में यह चाकू फंसा रहा.

शख्स के सिर से डॉक्टरों ने निकाला चाकू (Photo Credits: Twitter/@amy_baker22)

बीजिंग: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर चीन (China) दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, पिछले साल दिसंबर महीने में चीन के वुहान (Wuhan) स्थित सी फूड मार्केट (Sea Food Market) से कोरोना वायरस फैला था, जिसने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हम इस खबर को चौंकाने वाली इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के केशेडोंग प्रांत में एक शख्स को करीब 26 साल बाद अपने सिर में फंसे चाकू (Knife) से निजात मिल पाई है. जी हां, चीन के डॉक्टरों (China Doctors) ने शख्स के सिर में पिछले 26 साल से फंसे चार इंच के चाकू को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है.

बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय डूयोरिजी नाम के पीड़ित शख्स पेशे से किसान हैं. करीब 26 साल पहले उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था. हमले के दौरान चार इंच का चाकू उनके सिर में लगा था, तभी से वो उनके सिर में ही मौजूद था. हालांकि उन्होंने सिर में फंसे चाकू को निकालने की काफी कोशिशें की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार इस घटना के करीब 26 साल बाद उन्हें इस चाकू से निजात पाई है. यह भी पढ़ें: चीन से कोरोना वायरस क्यों आया? पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सवाल पर शख्स ने दिया मजेदार जवाब, देखें यह TikTok Viral Video

दरअसल, डॉक्टरों ने पीड़ित के सिर से चाकू निकालने के लिए दो भागों में सर्जरी की. पहली सर्जरी 2 अप्रैल को और दूसरी सर्जरी 8 अप्रैल को की गई. कुछ घंटों तक यह ऑपरेशन चला, जिसके बाद डॉक्टरों ने सिर में धंसे हुए चाकू को सफलतापूर्व बाहर निकाल लिया. हालांकि शख्स का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने भी इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया है. उन्होंने इसकी एक्स-रे इमेज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

गौरतलब है कि पीड़ित का ऑपरेशन शेडोंग क्वानफोशान अस्पताल में हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार, डूयोरिजी को इस परेशानी से छुटाकारा दिलाने के लिए उनके सिर से चाकू को निकलना ही एकमात्र विकल्प था. कहा जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनकी हालत में काफी सुधार आ रहा है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Share Now

\