OMG! अमेरिकी शख्स का हैरतअंगेज कारनामा, जलती हुई 150 मोमबत्तियों को मुंह से पकड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
अमेरिकी शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (Photo Credits: YouTube)

Guinness World Record: अमेरिका में एक शख्स (American Man) ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामा किया है, जिसकी बदौलत उसने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना लिया है. दरअसल, अमेरिका के एक शख्स ने जलती हुई 150 मोमबत्तियों को अपने मुंह से 30 सेकेंड तक पकड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेविश रश ऑफ इधाहो (David Rush of Idaho) ने पहले ही साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमैटिक्स (STEM) की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए 250 रिकॉर्ड तोड़े हैं. मिस्टर रश की मानें तो इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में यह रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके मुंह से कुछ मोमबत्तियां गिर गई थीं, जिसके कारण वो असफल हो गए थे.

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले शख्स का कहना है कि उन मोमबत्तियों का वजन बहुत ज्यादा था और  उनके मुंह से लार आ रही थी, जिसके कारण मोमबत्तियां फिसलकर उनके मुंह से गिर गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया और एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. यह भी पढ़ें: Eye-Popping Talent! ब्राजीलिया का ये शख्स अपने आयबॉल्स निकाल लेता है बाहर, यह वीडियो आपको डरा सकता है

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रश अपने मुंह में मोमबत्तियां रखते हुए उन्हें गिनते हैं और अपने साथी की मदद से उन मोमबत्तियों में आग लगाते हैं. करीब 30 सेकेंड तक उन सभी मोमबत्तियों को मुंह से पकड़कर वो इस रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब हो जाते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल से इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- यह रिकॉर्ड आग है.