Viral Video of Two Lions: दुबई के बीच से दो शेरों का पुराना वीडियो वायरल, जिसमें एक कपल की तरह दोनों समंदर की लहरों को निहारते नजर आए
बीच पर दो शेर (Photo Credits: RexChapman Twitter)

Viral Video of Two Lions: दो नर शेरों (Two Male Lions) का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों एक कपल की तरह समंदर की लहरों को निहारते नजर आ रहे हैं. ये दोनों शेर दुबई बीच (Dubai Beach) पर संमदर की लहरों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, जब वो उनसे आकर टकराती है. शुरुआत में दोनों शेर एक कपल (Couple) की तरह समंदर की लहरों (Wave of Sea) का आनंद लेते हुए आसमान की तरफ देखेत हैं, लेकिन कुछ सेकेंड बाद उनमें से एक किनारे पर चलना शुरू कर देता है, जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है. साल 2018 के इस वीडियो को व्यापक तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स ने इसकी तुलना फिल्म मेडागास्कर से की है और इसे लेकर जोक्स बना रहे हैं कि शेर अपने 20-30 दोस्तों के साथ टूना (Tuna) को देखने के लिए यहां आए हैं.

बताया जा रहा है कि शेरों का यह वीडियो दुबई के बीच से लिया गया है और कई लोगों का मानना है कि ये पालतू शेर हैं. दरअसल, दुबई के समुद्र तटों पर शेरों के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. रेडिट पर पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाने लगा. ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में जंगली जानवरों को पालतू जानवरों की तरह रखना गैरकानूनी है, बावजूद इसके अक्सर शेरों और बाघों सहित अन्य जानवरों के साथ लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. यह भी पढ़ें: बरसात के बाद गिर के जंगल में राजसी अंदाज में एक साथ चलते दिखे शेर, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि वीडियो में नजर आ रहे दोनों शेरों को लेकर लोग उनका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक यूजर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि एक-दूसरे को टकटकी लगाकर देखना प्यार नहीं है, बल्कि एक ही दिशा में एक साथ देखना भी प्यार है. अन्य यूजर का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर एक कपल की तरह समंदर के पानी में खड़े हैं और उसकी लहरों को देख रहे हैं. अचानक समंदर की तेज लहरें उनके पैरों को छूकर गुजरती है, जिसके बाद उनमें से एक किनारे की तरफ चलना शुरू कर देता है, जबकि दूसरा वहीं खड़े होकर समंदर की लहरों को देखता है.