Fact Check: पीएम मोदी के नाम से गलत वीडियो शेयर कर बैठे बीजेपी नेता मनोज गोयल, यहां पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे योगा वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर (Photo Credits: YouTube)

नई दिल्ली, 26 नवंबर: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता मनोज गोयल (Manoj Goel) द्वारा शेयर की गई एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो के बारे में बताया रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का योग (Yoga) करते हुए काफी पुराना वीडियो है. इस वीडियो को मनोज गोयल ही नहीं अबतक कई लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वीडियो बताकर शेयर कर चुके हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी का नहीं वरन किसी और व्यक्ति का है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स योग करते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं इस वीडियो को मनोज गोयल ने शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'योग करते हुए पीएम मोदी का दुर्लभ वीडियो.'

यह भी पढ़ें- Fact Check: निवार चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश और हवा की वजह से बाइक चालक पर गिरा साइनबोर्ड, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में योग करते शख्स के बारे में कुछ जानकार बता रहे हैं कि यह व्यक्ति बीकेएस अयंगर (BKS Iyengar) हैं. इस वीडियो को साल 1938 में शूट किया गया था.

गौरतलब हो कि इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2006 में अपलोड किया गया था. बीकेएस अयंगर को 'अयंगर स्टाइल' योग का संस्थापक माना जाता है. अयंगर ने अपनी योग विद्या तिरुमलई कृष्णमाचार्य (Tirumalai Krishnamacharya) से सीखा था. कृष्णमाचार्य को आधुनिक योग का जनक माना जाता है.