Odisha: कालाहांडी के एक घर में 26 बच्चों के साथ मिली मादा कोबरा, देखें वायरल तस्वीरें

भारत में मानसून के दौरान सांपों का दिखना एक आम बात है. इसी तरह की एक घटना में ओडिशा के कालाहांडी जिले के एक घर से एक मादा कोबरा को उसके 26 बच्चों के साथ निकाला गया. इस घर के अंदर मादा कोबरा ने 26 बच्चों को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर मॉम कोबरा और उसके बच्चों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Odisha: कालाहांडी के एक घर में 26 बच्चों के साथ मिली मादा कोबरा, देखें वायरल तस्वीरें
किंग कोबरा (Photo Credits: ANI)

Odisha: भारत में मानसून के दौरान सांपों का दिखना एक आम बात है. इसी तरह की एक घटना में ओडिशा के कालाहांडी जिले के एक घर से एक मादा कोबरा को उसके 26 बच्चों के साथ निकाला गया. इस घर के अंदर मादा कोबरा ने 26 बच्चों को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर मॉम कोबरा और उसके बच्चों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इतने सांप एक साथ देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग को तुरंत सूचित किया गया, जिसने कोबरा और उसके बच्चों को निकाला. सांप बचाव दल ने सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. कई लोग सोशल मीडिया पर सांप बचाने वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तो कई लोगों ने कहा कि सांप को बचाने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: जहरीले सांप ने निगल लिया कुछ ऐसा कि पल भर में हुई उसकी हालत खराब, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

इस घटना की तस्वीरें एएनई ने ट्विटर पर शेयर की. जिसमें मादा कोबरा उसके बच्चे और स्नेक रेस्क्यू करने वाला शख्स दिखाई दे रहा है. स्नेक एक्सपर्ट्स के अनुसार बरसात के मौसम में तेज बारिश के चलते सांप के बिल में पानी भर जाता है और कई बार उनमें मिट्टी भी भर जाती है. ऐसे में बारिश का दौर थमने और तेज धूप के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और लोगों के घरों में घुस जाते हैं. क्योंकि घरों में उन्हें ठंडक महसूस होती है.

देखें तस्वीरें:

कुछ दिनों पहले, 12 फुट लंबे अजगर के मिलने की घटना सामने आयी थी. यह घटना अमेरिका में हुई जहां एक मॉल के अंदर स्थित एक्वेरियम से रेप्टाइल फरार हो गया. ओडिशा में घरों के अंदर से किंग कोबरा सांपों का मिलना कोई नयी बात नहीं है, यहां घरों के अंदर से सांपों के मिलने की खबरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. कुछ दिनों पहले एक घर के बेड के नीचे से 12 फीट लंबा किंग कोबरा पाया गया.


संबंधित खबरें

Viral Video: किंग कोबरा ने दिखाया अपना खतरनाक अंदाज, रेस्क्यू करने पहुंचे शख्स पर गुस्से में किया अटैक और फिर…

King Cobra in Dehradun: देहरादून के भाऊ वाला गांव में झाड़ियों में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, रेस्क्यू करने के दौरान किया हमला, VIDEO आया सामने

सांप ने परिंदे को जकड़ा तो उससे शिकार छीनने की फिराक में लग गई शेरनी, आखिर में हुआ कुछ ऐसा… देखें Viral Video

Bihar Shocker: किंग कोबरा ने महिला को काटा तो अस्पताल ले जाने के बजाय ग्रामीण करने लगे झाड़-फूंक, पीड़िता की हुई मौत-VIDEO

\