Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई सांप (Snake) बेहद खतरनाक और जहरीले होते हैं. ये खतरनाक सांप अपना पेट भरने के लिए जीव-जंतुओं को सीधे निगल जाते हैं. शिकार करने वाले सांपों के कई हैरान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक सांप का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक सांप खाने के लिए कोई ऐसी चीज निगल जाता है, जिसके फौरन बाद उसकी हालत बिगड़ जाती है और वो उसे बाहर निकालने के लिए छटपटाने लगता है. आखिर सांप ने ऐसा क्या निगल लिया जो वह पल भर में ही छटपटाने लगा, इसके लिए इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें.
सांप के इस हैरान करने वाले वीडियो को फेसबुक पर डिड दैट जस्ट हैप्पेन (Did That Just Happen) नाम के पेज पर Adley नाम की एक महिला ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस सांप ने ऐसा क्या निगल लिया कि इसकी हालत देखते ही देखते इतनी ज्यादा बिगड़ गई. हालांकि वीडियो के आखिर में पता चलता है कि क्या निगलने की वजह से सांप की हालत खराब हुई. यह भी पढ़ें: Python Attack: सड़क से गुजर रही थी तेज रफ्तार कार, तभी घात लगाए अजगर ने किया हमला और फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप ने कोई बड़ी सी चीज निगल ली है, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई है. सांप उस चीज को निगलने के बाद काफी बेचैन सा नजर आ रहा है और जमीन पर लोट-पोट होकर छटपटा रहा है. दरअसल, वीडियो को पूरा देखने पर पता चलता है कि सांप बड़े आकार के दो अंडे निगल गया, जिसकी वजह से वो अंडे अटक गए. अंडों के अटकने के कारण वह छटपटाने लगा और उसे बाहर निकालने के लिए तड़पने लगा. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सांप उन अंडों को बाहर निकालने में कामयाब होता है और तब जाकर उसे थोड़ी राहत मिलती है.