Octopus Viral Video: इस धरती पर कई जीव ऐसे हैं जो दूसरे जीवों का शिकार करके खुद को जीवित रखते हैं, जबकि कई ऐसे जीव भी हैं जो शिकारियों से खुद को बचाने के लिए छलावरण की मदद लेते है यानी वो अपना रंग बदलने में माहिर होते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रंग बदलने वाले जीवों के कई वीडियो (Viral Video) देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऑक्टोपस (Octopus) को रंग बदलते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के भीतर ऑक्टोपस को रंग बदलते हुए देखा जा सकता है. पानी के भीतर इस जीव को रंग बदलते देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऑक्टोपस अपना रंग बदल रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 872.3k व्यूज मिल चुके हैं. बताया जाता है कि ऑक्टोपस अपना रंग इसलिए बदल लेते हैं, क्योंकि इनके शरीर पर क्रोमैटोफोर्स (Chromatophores) नाम के बेहद छोटे रंग बदलने वाले ऑर्गन होते हैं, जो उनके शरीर पर डॉट की तरह मौजूद होते हैं. यह भी पढ़ें: खतरनाक अंदाज में मॉनिटर लिजर्ड ने ऑक्टोपस का किया शिकार, पलक झपकते ही कर दिया काम तमाम (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Octopus changing it's colors pic.twitter.com/OMf46dZLYK
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 25, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के भीतर ऑक्टोपस अपना रंग बदलकर छलावरण करता हुआ नजर आ रहा है. उसका रंग सफेद से गहरा और एकदम भूरा होता हुआ नजर आता है. वो पानी में जिस स्थान पर जाता है, उसी के अनुरुप अपना रंग बदल लेता है. ऑक्टोपस के इस रंग बदलने की कला को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.