Viral Video: जंगल की दुनिया दूर से देखने पर काफी मनमोहक लगती है, लेकिन वास्तव में यह इंसानी दुनिया से बेहद अलग और खतरनाक है. दरअसल, जंगल में कई ऐसे खतरनाक शिकारी जानवर रहते हैं, जो हर समय किसी जानवर को अपना शिकार बनाने की तलाश में रहते हैं. जंगल में हर कदम पर मौत का खतरा मंडराता रहता है और कौन कब किस जानवर का शिकार कर ले, यह कहना काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल का एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) खतरनाक शिकारी की तरह खौफनाक अंदाज में ऑक्टोपस (Octopus) का शिकार करती है और उसे पल भर में निगल जाती है.
हैरान करने वाले इस वीडियो को @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 228.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कोमोडो ड्रैगन बहुत खतरनाक होते हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- कोमोडो ड्रैगन ने एक ऑक्टोपस को कुछ ही सेकेंड में खत्म कर दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय अजगर और मॉनिटर लिजर्ड के बीच छिड़ी खूनी जंग, देखें क्या हुआ इस लड़ाई का अंजाम
देखें वीडियो-
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) January 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मॉनिटर लिजर्ड पानी के आसपास शिकार की तलाश में घूम रही है. इसी दौरान उसकी नजर एक ऑक्टोपस पर पड़ती है और वो झटके में उसे दबोच लेती है. मॉनिटर लिजर्ड न सिर्फ एक झटके में उसका शिकार करती है, बल्कि पलक झपकते ही वो ऑक्टोपस को पूरी तरह से निगल लेती है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.