एक ऐसा शापित मंदिर जहां जाने से लोगों को लगता है डर, यहां भूत पिशाचों का है तांडव
यमराज मंदिर, (Photo Credit : Youtube)

मंदिर में जाने से सारे डर भाग जाते हैं लेकिन अगर आपको कहें कि भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां कोई भी जाना नहीं चाहता. लोगों को इस मंदिर में जाने से डर लगता है तो आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा. लेकिन यह बात सच है भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग जाने से कतराते हैं. इस मंदिर में जाने से लोगों को भूत पिशाचों का डर लगता है. यह मंदिर चंबा के छोटे से कसबे भरमोर में स्थित है. देखने में तो मंदिर बहुत छोटा है लेकिन इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. दरअसल यह मंदिर मृत्यु के देवता यमराज का है. इसलिए लोग मंदिर में जाने से डरते है. यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है जो यमराज को समर्पित है. इस मंदिर में चित्रगुप्त के लिए भी एक कमरा बनाया गया है. चित्रगुप्त लोगों के बुरे कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं. मनुष्यों के कर्मों के आधार पर उन्हें स्वर्ग या नर्क भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें : 14 साल कोमा में रहने वाली महिला कैसे हुई प्रेगनेंट, दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, डॉक्टर्स के उड़े होश

इस मंदिर में चार छिपे हुए दरवाजे हैं जो सोने, चांदी, तांबे और लोहे के बने हुए हैं. ऐसा कहा जाता है ज्यादा पापी व्यक्ति की आत्मा लोहे के गेट में चली जाती है. जिसने पुण्य किया है उसकी आत्मा सोने के गेट के अंदर जाती है. यानी किस व्यक्ति को स्वर्ग मिलेगा और किस व्यक्ति को नर्क इसका फैसला चित्रगुप्त ही करते हैं. इस मंदिर में लोग जल्दी प्रवेश नहीं करना चाहते हैं. लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं यमराज उनके प्राण न हर ले.