मशहूर कॉफी विक्रेता कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने अपने स्टोर्स पर पॉर्न (Porn) देखने पर बैन लगा दिया है. यह बैन नए साल 1 जनवरी,2019 से लागू होगा. कंपनी पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चाइल्ड एब्यूसिव पॉर्न को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. एक गैर लाभकारी संगठन ‘इनफ इज इनफ’ के सीईओ डोना राइस ह्यूजेस ने कंपनी पर फ्री वाई फाई देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि लोग इस काफी हॉउस में फ्री वाई फाई के चलते लोग यहां अश्लील कार्य कर रहे हैं. वह यहां पर बड़ी मात्र में चाइल्ड पॉर्न से लेकर अन्य तरह के अश्लील वीडियोज देख रहे हैं.
इसके बाद कंपनी ने अपने यहां से पॉर्न साइट पर बैन लगाने का फैसला लिया है. इसके खिलाफ याचिका में लगभग 30 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए थे. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी लोगों खासकर बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. इसलिए वह अपने वाई फाई को और सिक्योर करने जा रही है. वह इसके लिए सभी जरूरी तकनीकी मदद लेगी. यह भी पढ़ें-Pornhub के वाईस प्रेसिडेंट ने भारत से कहा- पॉर्न फिल्मों को बैन करना पड़ सकता है महंगा
स्टारबक्स ने घर और ऑफिस के अलावा खुद को तीसरा सबसे बड़ा कम्फर्ट जोन बताता आया है, लेकिन स्टारबक्स नहीं चाहता कि लोग इस कम्फर्ट का गलत फायदा उठाएं. कॉफी हाउस का कहना है कि हम चाहते हैं कि यह स्थान सभी के लिए सुरक्षित रहे.
स्टारबक्स के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के कॉफी हॉउस में कभी भी पॉर्न देखने की अनुमति नहीं थी. हालांकि कंपनी ने अपने फ्री वाई फाई पर कभी भी कोई फिल्टर नहीं लगाया था. लेकिन कंपनी अब इस संदर्भ में कड़े कदम उठाएगी. हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि कंपनी ने ऐसा वादा 2016 में भी किया था. ऐसे में अब यह देखना होगा कि वाकई कंपनी नए साल में ऐसा करती है या 2 साल पहले की तरह ही इस बार कुछ टालमटोल करती है.













QuickLY