नवी मुंबई: शुक्रवार को महाराष्ट्र के रोहा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन के नीचे गिरने से एक दिव्यांग व्यक्ति को बचाया. रेलवे सुरक्षा बल के जवान की त्वरित कार्यवाही की वजह से शख्स की जान बच गई. यह घटना लगभग 3:44 बजे हुई. इस घटना का वीडियो एएनआई ने शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है और एक यात्री उसकी मदद कर रहा था. हालांकि, आरपीएफ कर्मी समय पर आ गए और उसे वापस खींच लिया. यह घटना नवी मुंबई के रोहा रेलवे स्टेशन पर हुई.
इस वीडियो को एएनआई ने आज 6 फरवरी को दोपहर को शेयर किया है. 24 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि समय रहते ही आरपीएफ जवान ने जान बचा ली नहीं तो दिव्यांग व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठता. रेलवे हमेशा अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को चलती ट्रेन से न चढ़ने और न ही उतरने की सलाह देती है. यह भी पढ़ें: Maharashtra: आरपीएफ कांस्टेबल ने महिला को चलती ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
#WATCH | Maharashtra: Railway Protection Force personnel stopped a differently-abled man from boarding a moving train at Panvel station, yesterday.
(Video Source: RPF) pic.twitter.com/WPGWFa9ICQ
— ANI (@ANI) February 6, 2021
इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेन्ट किया है कि रोहा स्टेशन बहुत बेकार है. दोस्तों इस मार्ग पर ट्रेन हर 2.30 घंटों में आती है, यही एकमात्र कारण है कि दिव्यांग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. रनिंग ट्रेन में सवार होना गलत है लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं है.