Maharashtra: आरपीएफ कांस्टेबल ने महिला को चलती ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया, देखें वीडियो
प्रतोकत्मिक तस्वीर(Photo Credits: Wikimedia Commons)

रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने कल महाराष्ट्र के कल्याण में एक महिला को चलती ट्रेन के दो डिब्बों के बीच नीचे पटरियों में गिरने से बचा लिया. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो में एक महिला को भीड़ भरे प्लेटफॉर्म पर एक दौड़ती ट्रेन के कोच के गैप से फिसलते हुए देखा जा सकता है. उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने महिला की जान बचाते हुए उसे बाहर निकाला. यह महिला महाराष्ट्र के कल्याण में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. यह भी पढ़ें: ठाणे: शख्स कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, आरपीएफ जवान ने बचाने के लिए जोखिम में डाली अपनी जान, देखें वीडियो

प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा पहले भी कई यात्रियों की जांच बचाने की खबरें आई हैं. भीड़भाड़ वाले मुंबई शहर में ट्रेनों में धक्का मुक्की की वजह से ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं.

देखें वीडियो:

यह घटना मुंबई से सटे कल्याण स्टेशन का है. भीड़भाड़ वाला कल्याण जंक्शन स्टेशन पर सभी ट्रेनें रूकती हैं, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ होती है. कुछ दिनों पहले ठाणे स्टेशन पर ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रेन ज्यादा तेज होती है, इसलिए उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. शख्स प्लेटफॉर्म और पटरी के गैप के बिच गिरने ही वाला होता है कि, एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल उसकी जान बचा लेते हैं.