ठाणे: रेलवे पुलिस बल (RPF) के एक कांस्टेबल के साहस का मामला सामने आया है. इस जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक 55 वर्षीय यात्री की जान बचाने में कामयाबी हासिल की. कांस्टेबल अनिल कुमार ने बबन राधाकृष्ण सोनवणे की उस वक्त जांच बचाई जब वो रेलवे ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे, लेकिन वो रेलवे ट्रैक के बीच में ही फंस गए, इस दौरान अनिल कुमार ने उन्हें बचाया, आरपीएफ जवान के इस काम की बहुत सराहना की जा रही है. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
अनिल कुमार की पोस्टींग ठाणे रेलवे स्टेशन पर है, उनका काम चोरी की रोकथाम और चोरी के सामान का पता लगाने का है. मंगलवार की रात लगभग 10:29 बजे, कांस्टेबल ने एक आदमी को पटरियों पर चलते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 6 से प्लेटफॉर्म नंबर 7 पार करने की कोशिश करते देखा. कुछ ही सेकंड के भीतर ट्रेन नं. 18029 प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास पहुंचती है और हॉर्न देने लगती है. हॉर्न सुनने के बाद राधाकृष्ण सोनवणे सकपका गए उनका दिमाग काम करना बंद कर दिया. इतने में कुमार पटरी पर कूद गए और 55 वर्षीय व्यक्ति को सुरक्षित खिंच लिया.
देखें वीडियो:
RPF staff Anil Kumar saved one passenger from being run over at Thane, who was crossing the track from one platform to other platform on 3.12.2019. Please use FOB, Escalator, etc for your safety.
We are proud of his exemplary & courageous work in saving a life of a passenger. pic.twitter.com/tktH72M7CS
— Central Railway (@Central_Railway) December 5, 2019
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में गिरी महिला यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें Video
राधाकृष्ण सोनवणे को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया और उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जालना वापस घर जा रहे थे, उनका परिवार प्लेटफार्म नंबर 7 पर था और ट्रेन भी वहीं आने वाली थी. जब उन्होंने ट्रेन के आने की घोषणा सुनी तब वो प्लेटफ़ॉर्म नंबर छह पर थे, ट्रेन छूट न जाए इसलिए उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की.