भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हादसों की खबर आती रहती है. रेलवे की तरफ की सुरक्षा की तमाम अपीलों के बावजूद हादसों की संख्या में कमी नहीं आई है. यात्रियों की जल्दबाजी से अक्सर उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गई. गनीमत रही की आसपास के यात्रियों और आरपीएफ (RPF) जवान की मदद से महिला की जान बच गई.
घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल जाता है. इस दौरान सामने की ओर से एक आरपीएफ जवान आता दिखाई दे रहा जो मोबाइल पर बात भी कर रहा है. इसी दौरान महिला यात्री चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच गिर गई.
#WATCH A Railway Protection Force (RPF) jawan saved a woman who fell off the platform as she was trying to board the train at Ahmedabad railway station yesterday. pic.twitter.com/QEDFknTy6v
— ANI (@ANI) July 12, 2019
इसके बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों द्वारा महिला को बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं आरपीएफ जवान ने महिला को लोगों की मदद से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से की गेप से खींचा. इस तरह महिला यात्री की जान बच सकी है.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन लापरवाही की वजह से इस तरह के हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी से यात्रा करनी चाहिए. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी और लापरवाही घातक साबित हो सकती है.