अक्सर छोटे बच्चे अपने मनमोहक मासूम अदाओं और क्यूट आवाजों से सबका दिल जीत लेते हैं. ऐसे ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर (Itanagar) में रहने वाले एक नन्हें बालक ने देश का राष्ट्रगान (National anthem) तुतलाती आवाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया है.
बता दें कि ट्विटर पर अनुपम बोरडोलोई नाम के एक यूजर ने 8 मई को एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा राष्ट्रगान को अपनी तुतलाती आवाज में गा रहा है. बच्चे के राष्ट्रगान के अंदाज को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
This kid from #ArunachalPradesh singing Jana Gana Mana is the cutest thing you will see... pic.twitter.com/r6AgfOBQDy
— Anupam Bordoloi (@asomputra) May 8, 2019
इस वीडियो में बच्चे द्वारा गाए गए राष्ट्रगान के बोल कुछ तो समझ में आते हैं पर कुछ तुतलाती आवाज के चलते नहीं समझ में आता है, लेकिन फिर भी बच्चे ने आधा अधूरा ही सही राष्ट्रगान को पूरा करता है. बच्चे की साहस की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। देखते ही देखते इसके 14 हजार व्यूज हो गए हैं। 2 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है.