मुंबई पुलिस की चेतावनी, 140 से शुरू होने नंबरों से रहें सावधान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty)

मुंबई: देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच साइबर क्राइम (Cyber Crime) तेजी से बढ़ा है. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 140 से शुरू होने वाले नंबरों के फोन कॉल नहीं उठाने की अपील की है. इस संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से लोगों सचेत किया जा रहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि 140 से शुरू होने वाले नंबरों को उठाने पर बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है. मुंबई पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है.

ट्विटर पर मौजूद एक वीडियो में पुलिसकर्मी 140 से शुरू होने वाले नंबरों से कॉल नहीं उठाने की अपील कर रहा है. मराठी में मुंबई पुलिस का एक जवान कहता है “140 से शुरू होने वाले नंबरों के कॉल यदि आप रिसीव करते हैं, तो आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा." हालांकि नेटिज़न्स का दावा है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरो से मैसेज आ रहे है. TikTok Pro फर्जी ऐप से रहें दूर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया आगाह

ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ साइबर अपराधी 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है. इन नंबर से कॉल कर बैंक खातों से पैसे गायब किए जा रहे है. हालांकि टेलीकॉलर भी उत्पादों का प्रचार और विज्ञापन करने के लिए ऐसे नंबरो का उपयोग करते है. जबकि मुंबई पुलिस कह रही है कि 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरों के कॉल उठाने पर साइबर क्राइम का शिकार हो सकते है.

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले दो महीनों के दौरान साइबर घटनाओं में 200 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. हालांकि इसमें चीन का हाथ होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले है. सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम करने के लिए सेवा क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण देशभर ये साइबर क्राइम बढ़ा है.