मुंबई: देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच साइबर क्राइम (Cyber Crime) तेजी से बढ़ा है. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 140 से शुरू होने वाले नंबरों के फोन कॉल नहीं उठाने की अपील की है. इस संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से लोगों सचेत किया जा रहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि 140 से शुरू होने वाले नंबरों को उठाने पर बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है. मुंबई पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है.
ट्विटर पर मौजूद एक वीडियो में पुलिसकर्मी 140 से शुरू होने वाले नंबरों से कॉल नहीं उठाने की अपील कर रहा है. मराठी में मुंबई पुलिस का एक जवान कहता है “140 से शुरू होने वाले नंबरों के कॉल यदि आप रिसीव करते हैं, तो आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा." हालांकि नेटिज़न्स का दावा है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरो से मैसेज आ रहे है. TikTok Pro फर्जी ऐप से रहें दूर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया आगाह
Calls from #mobile number digit starting 140 should not be received. It may cause harm of #bankingfraud to the receiver .
Message through video 🎥 👉 pic.twitter.com/BTToEJi9Li
— 𝑨𝒋𝒂𝒚 पाठक 💎 (@its_ajay_tweets) July 10, 2020
@MumbaiPolice got this video on whatsapp informing not to pick up call from phone number starting with 140. This seems to be during covid pandemic as police is wearing a mask. Can you please confirm the authenticity of this news? pic.twitter.com/ystIiIWPdQ
— Rushabh D Vipani (@rvipani) July 10, 2020
ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ साइबर अपराधी 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है. इन नंबर से कॉल कर बैंक खातों से पैसे गायब किए जा रहे है. हालांकि टेलीकॉलर भी उत्पादों का प्रचार और विज्ञापन करने के लिए ऐसे नंबरो का उपयोग करते है. जबकि मुंबई पुलिस कह रही है कि 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबरों के कॉल उठाने पर साइबर क्राइम का शिकार हो सकते है.
@MahaCyber1 I need a clarification on this video. As per my knowledge, the numbers starting from 140 are registered as telemarketers. And how is it possible if I pick up the call and my account balance gets nil? Thanks in advance. pic.twitter.com/8Px8hZeprc
— Chinmay Purav (@PuravChinmay) July 10, 2020
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले दो महीनों के दौरान साइबर घटनाओं में 200 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. हालांकि इसमें चीन का हाथ होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले है. सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम करने के लिए सेवा क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण देशभर ये साइबर क्राइम बढ़ा है.