मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. भीड़ वाली जगहों पर चोरों (Thief) को अपना शिकार ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. ये चोर बड़े ही स्मार्ट तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनके कीमती सामान पर बड़ी ही चालाकी से हाथ साफ करके फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही वाकया सामने आया है मुबंई के चर्चगेट स्टेशन (Churchgate Station) से. जहां रामचंद्रन (Ramchandran) नाम के एक मोटरमैन (MotorMan) स्टेशन पर कॉफी खरीद रहे थे और उसी दौरान एक जेबकतरे ने उनकी जेब पर बड़ी ही चालाकी से हाथ साफ करते हुए उनका स्मार्टफोन चुरा (Smartphone Theft) लिया. हालांकि चोरी की यह वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरी की इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चोर कॉफी खरीद रहे इस मोटरमैन के जेब से स्मार्टफोन चुरा लेता है और मोटरमैन को इसकी भनक तक नहीं लगती. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक बैग का इस्तेमाल कर रहा है ताकि उसकी इस हरकत पर दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों की नजर न पड़ सके. यह भी पढ़ें: ठाणे के कोरम मॉल में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया, पार्किंग एरिया में था बैठा, देखें Video
आप भी देखें चोरी का यह वायरल वीडियो.
गौरतलब है कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने में चोर को एक मिनट का समय भी नहीं लगा. यह चोर बड़ी ही चालाकी से फोन को चुराकर वहां से चलता बना, लेकिन वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे से वो खुद को बचा नहीं सका और उसका चेहरा व उसकी सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.