दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो मां के प्यार को हरा सके. एक मां अगर ठान ले तो कुछ भी कर सकती है. चाहे वो जानवरों की मां हो या इंसानों की. हर मां अपने बच्चों को दुश्मनों से छिपाकर रखना चाहती है और अपने बच्चों को सेफ रखने के लिए हर दुःख और तकलीफ से लड़ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हिरणी अपने बच्चे को मगरमच्छ के जबड़े से बचाने के लिए इतनी तेजी से पानी में दौड़ लगाती है कि मगरमच्छ और बच्चे के बीच में आ जाती है. बच्चा पानी से बाहर आ जाता है और मां मगरमच्छ का शिकार बन जाती है.
इस वीडियो को भारतीय फ़ॉरेस्ट ऑफिसर सुसंता नंदा ने शेयर किया है. यह वीडियो बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है. मां हिरणी अपने बच्चे की जान बचाने के लिए मगरमच्छ का खाना बन जाती है. हिरणी ने अपने बच्चे के लिए जो किया है दुनिया की हर मां अपने बच्चे के लिए यही करती. मां एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी नफे नुक्सान के अपने बच्चे की देखभाल करती हैं. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को डांटती बाघिन का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर आपको भी याद आ जाएगा अपनी मां का प्यार
देखें वीडियो:
All the forces on this planet will never beat that of a mother’s love 💕
The video of a mother deer that ran in to save her young from the jaws of a crocodile... pic.twitter.com/4uKMhEuyHE
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 6, 2021
इस वीडियो को सुसंता नंदा ने आज दोपहर डेढ़ बजे शेयर किया है. शेयर करने के बाद से अब तक इसे 25 हजार से भी ज्यादा व्यूज और 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोशनल प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.