Elephant Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) में हाथियों को सबसे समझदार और पारिवारिक जानवर माना जाता है. वो अपने परिवार की सुरक्षा का भी खास तौर पर ख्याल रखते हैं और सुख-दुख की घड़ी में भी एक-दूसरे का साथ देते हैं. अगर कोई हाथियों (Elephants) के बच्चे पर हमला करे तो फिर मदद के लिए पूरा झुंड इकट्ठा हो जाता है. इसी कड़ी में हथिनी का एक इमोशनल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां हथिनी अपने मृत बच्चे को सूंड से उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाती दिख रही है. @waowafrica नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
वीडियो में एक मां का अपने बच्चे के लिए दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है, जो अपने मृत बच्चे के लिए बेचैन है. इस वीडियो को जनवरी महीने में शेयर किया गया था, जिसे अब तक 320,765 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: भैंस को रास नहीं आई हाथी की मस्ती, देखते ही देखते दोनों के बीच शुरू हो गई जबरदस्त लड़ाई (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में नन्हे हाथी की मौत हो जाती है, जैसे ही मां हथिनी को इसका पता चलता है वो अपने बच्चे की लाश के पास पहुंचती है और उसे देखकर काफी बेचैन हो जाती है. वो अपने मृत बच्चे को सूंड से उठाती है और उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाती है. नन्हे हाथी को सूंड में उठाकर हथिनी वहां पहुंचती है, जहां पहले से कई हाथी मौजूद होते हैं. इसके बाद वो बच्चे की लाश को नीचे जमीन पर रख देती है. इस दौरान हाथियों का झुंड उसके पास आता है और उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वो इस दुख की घड़ी में हथिनी को सांत्वना दे रहे हैं.