ये हैं दुनिया के 7 सबसे खूंखार कुत्ते, देखते ही छूटते हैं पसीने

हमेशा से कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना गया है. शायद यही कारण है कि उन्हें पुलिस और सेना में शामिल किया जाता है. एक वफादार कुत्ता जरूरत पड़ने पर शेर से भी लड़ जाता है और मालिक के लिए जान भी दे देता है. इनकी वफादारी के किस्से हम सभी ने पढे और देखा है. चलिए हम आपको बताते हैं दुनिया के 7 ऐसे खूंखार कुत्तों के बारें में जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

6 सबसे खूंखार कुत्ते:

1. पिटबुल प्रजाति के कुत्ते: इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 40 किलो से कम होता है. लेकिन उनमें फुर्ती और गुस्सा इतना ज्यादा होता है कि अगर किसी को काट दे, तो उस शख्स को सीधे अस्पताल जाना पड़ जाता है. इस कुत्ते को अमेरिका में सबसे खतरनाक माना जाता है.

2. प्रेसका कैनेरिया: इस प्रजाति के कुत्तों को दूसरा सबसे खूंखार जानवर माना जाता है. इनका वजन तकरीबन 60 किलो तक होता है. प्रेसका कैनेरिया कुत्ते बड़ी हड्डियों वाले होते हैं.

3. टोसा इनु: इस प्रजाति के कुत्ते सबसे खतरनाक होते हैं. इन्हें सूमो मैसटिफ के नाम से भी जाना जाता है. इनका वजन तकरीबन 100 किलो का होता है. इस कुत्ते को पालने पर कई जगहों पर पाबंदी है.

4- जर्मन शेफर्ड: इस प्रजाति के कुत्ते की खोज जर्मनी ने की थी इस लिए इसका नाम जर्मन शेफर्ड रखा गया. पुलिस ज्यादातर इसका इस्तेमाल खोजी कुत्ते के रूप में करती है.

5 - रोडेशियन रिजबैक: इस प्रजाति के कुत्ते मुख्यतः साऊथ अफ्रीका में पाए जाते हैं. इनकी गिनती बहादुर कुत्तों में की जाती है. इनका उपयोग शेर को शिकार से दूर रखने के लिए किया जाता हैं.

6- केन कॉरसो: इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 99 से 150 पाउंड के वजन तक होता है. ये काफी खूंखार माने जाते हैं. जिसके कारण यूरोप के कई देशों में बैन है.