महाराष्ट्र में COVID-19 प्रतिबंधों के दौरान लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं कुछ बंदर इंसानों की लक्जरी का लाभ उठा रहे हैं. महाबलेश्वर के एक रिसॉर्ट में एक स्विमिंग पूल पर कुछ बंदरों द्वारा वहां कब्ज़ा कर पूल पार्टी करते देखा गया. अब आप सोचा रहे होंगे पूल पार्टी तो इंसान करते हैं बंदर थोड़े ही, लेकिन ये सच है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर पेड़ पर चढ़कर स्विमिंग पूल में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब बंदरों को रिसॉर्ट में कोई मेहमान दिखाई नहीं दिया, तो वे कूद गए और पूल एरिया में उधम मचाते हुए दिखाई दिए. महाराष्ट्र में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, इस दौरान बन्दर रेसॉर्ट में किसी के भी न होने का फायदा उठा रहे हैं और अपने आपको ठंडा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Baby Giraffe Video: जन्म के बाद बेबी जिराफ ने बढ़ाया अपना पहला कदम, उसके बाद जो हुआ..देखें वीडियो
वीडियो में बंदर पूल के बगल में एक शेड पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे और वहां से पूल में कूद रहे हैं. बंदर वास्तव में इसका आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह भी जानते हैं कि एक पूल में डाइविंग कैसे काम करती है. कुछ बंदर पूल में ही इत्मीनान से तैरते हुए दिखाई दिए. वीडियो बनाने वाले बैग्राउंड में हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो:
The monkeys have taken over a resort in Mahabaleshwar, India during lockdown... pic.twitter.com/8Gd4J3mNbN
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) May 7, 2021
यह वीडियो देखने के बाद ट्विटर यूजर्स ने लाफिंग इमोजी की बाढ़ लगा दी. एक यूजर ने कहा, यह वीडियो देखने के बाद मैं अपनी हंसी नहीं रोक पायी. इस वीडियो को एनबीए स्टार रेक्स चैपमैन (NBA star Rex Chapman) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक2.8 लाख से अधिक बार देखा गया है, दो दिनों में 1 लाख से अधिक लाइक और 21,000 रीट्वीट किए गए हैं.