Smart Monkey Viral Video: इंसानों के देसी जुगाड़ के तो आपने कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, लेकिन जानवर भी इंसानों की तरह जुगाड़ कर लेते हैं, इसका उदाहरण पेश करने वाले कुछ ही वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक स्मार्ट बंदर (Smart Monkey) के देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पिंजरे के भीतर बंद बंदर (Monkey) कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीने के लिए गजब का तरीका निकाल लेता है, जिसे देखकर यकीनन आपका सिर चकरा जाएगा. इस मजेदार वीडियो को हेलीकॉप्टर यात्रा नाम के अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 15 हजार सात सौ से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि यह वीडियो किस जगह का है इसका पता तो नहीं है, लेकिन यह तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट्स के जरिए इस स्मार्ट बंदर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- वाह गुरू मान गए, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बंदर भी इंसानों की तरह स्मार्ट होते हैं. यह भी पढ़ें: बंदर को लगा कोल्ड ड्रिंक पीने का चस्का, बोतल से एक घूंट पीते ही हुआ ऐसा हाल... Viral Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
देखें वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है बंदर एक पिंजरे में बंद है और पिंजरे के बाहर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखी हुई है. बंदर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए स्मार्ट ट्रिक आजमाता है. पहले तो वो अपने हाथों से बोतल को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उसके हाथ बोतल तक नहीं पहुंच पाते हैं, तभी उसे एक छड़ी दिख जाती है. बंदर छड़ी को पकड़ लेता है और छड़ी की मदद से बोतल को अपने पास खींचने की कोशिश करता है. आखिर में वो बोतल को खींचने में कामयाब हो जाता है, फिर बंदर बोतल को उठाता है और उसके ढक्कन को खोलकर कोल्ड ड्रिंक पीने लगता है.