Fact Check: नवरात्रि पर केंद्र सरकार बेरोजगारों को घर बैठे देगी रोजगार? पीआईबी से जानें वायरल खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर (Photo Credits: Twitter/PIB Fact Check)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से माल्स, रेस्तरां, बार, होटल आदि चीजों के बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं. देश में भी बेरोजगारी का आलम अपने चरम पर है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस साल नवरात्रि (Navaratri) में केंद्र सरकार (Central Government) बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार देगी. इस दौरान लोगों के पास प्रतिदिन 1 हजार से 2 हजार रूपये कमाने का मौका है. वायरल खबर के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा यह मौका आगामी 20 अक्टूबर (20 October) तक दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में लोगों से दिए गए लिंक पर जल्द से जल्द आवेदन करने के लिए भी कहा गया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फेक है. केंद्र सरकार ने अपने पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर के बारे में सरकार द्वारा बताया गया है कि, 'यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.'

यह भी पढ़ें- Fact Check: रेलवे ने 1.5 लाख पदों पर 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षाओं को किया रद्द? पीआईबी से जानें वायरल खबर की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक में सरकार द्वारा हेल्प लाइन भी जारी किया गया है. किसी व्यक्ति को अगर कोई कन्फ्यूजन हो तो वह हेल्प लाइन नंबर पर जाकर मामले की पूरी तरह से जांच कर सकता है. बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा जारी किए गए इस वायरल खबर पर लोग भी अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.