आइजोल: बस कुछ दिनों बाद मिजोरम (Mizoram) में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे है. इस दौरान बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी मिजोरम आदिवासियों को लुभाने के लिए पहुंचे. लेकिन इस बीच उनके साथ एक हादसा हो गया. दरअसल पश्चिम टुईपुई विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह हेलीकॉप्टर से उतरते समय जमीन पर गिर गए. शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही वीडियो में शाह हेलीकॉप्टर से उतरते समय पांव फिसल जाने की वजह से जमीन पर गिरते हुए साफ दिखाई दें रहे है. हालांकि उनके गिरने के बाद वजन मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें तुरंत उठा लिया. गलीमत रही कि अमित शाह को चोट नहीं आई और वह खुद चलकर रैली के लिए गए.
टुईपुई विधानसभा क्षेत्र मिजोरम का पिछड़ा इलाका माना जाता है. यह इलाका चकमा जनजाति का गढ़ है. जहां बीजेपी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए खूब मेहनत कर रही है.
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होना है. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. मिजोरम पूर्वोत्तर का एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है. वहीं त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में पिछले 21 सालों से ठहरे हुए जनजातीय शरणार्थियों को मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग मिजोरम-त्रिपुरा सीमा स्थित कान्हमुन गांव में मतदान केंद्र स्थापित करेगा. रियांग जनजाति के 35,000 शरणार्थियों में 11,232 योग्य मतदाता हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों मतदाता शामिल हैं.