अपने लापता होने की रिपोर्ट लिखवाने खुद पुलिस थाने पहुंचा कुत्ता, मालिक के पास पहुंचने में ऐसे हुआ कामयाब, देखें तस्वीरें
चिको नाम का लापता पालतू कुत्ता अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने के लिए टेक्सास के ओडेसा पुलिस विभाग जा पहुंचा, जहां उसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. पुलिसकर्मियों ने कुत्ते की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की, जिसके चलते वो अपने मालिक के पास लौटने में कामयाब रहा. उसकी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
घर का कोई सदस्य या जानवर अगर लापता हो जाता है तो घरवाले पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है या देखा है कि लापता व्यक्ति या जानवर खुद अपने लापता होने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस थाने पहुंच जाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पालतू जर्मन शेफर्ड मिक्स (German Shepherd Mix) अपने घर से अचानक बाहर निकला और लापता हो गया. पालतू कुत्ता (Pet Dog) अपने मालिक के पास नहीं पहुंच पा रहा था, ऐसे में वो सीधे पुलिस थाने जा पहुंचा. बताया जाता है कि चिको (Chico) नाम का यह कुत्ता टेक्सास (Texas) के ओडेसा पुलिस विभाग (Odessa Police Department) जा पहुंचा, जहां उसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए.
पुलिसकर्मी कुछ देर तक उस कुत्ते के साथ खेलते नजर आए और उसकी कुछ तस्वीरें खीचीं. पुलिसकर्मियों ने उसके मालिक का पता लगाने के लिए कुत्ते की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों की मदद से आखिरकार उसके मालिक का पता चल गया और वह अपने घर वापस लौटने में कामयाब रहा. यह भी पढ़ें: एक शख्स के साथ कुत्ते ने गाया रानू मंडल का 'तेरी मेरी कहानी' गाना, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें तस्वीरें-
दरअसल, बीते 11 फरवरी को ओडेसा पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास अचानक एक पालतू कुत्ता आ पहुंचा, लेकिन उसके गले में कोई आईडी टैग न होने की वजह से उसके मालिक का पता लगना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था. इसके बाद उन्होंने एनिमल कंट्रोल को माइक्रोचिप जांचने के लिए बुलाया. इस बीच अधिकारी चिको के साथ खेलते हुए नजर आए. अधिकारियों ने कुत्ते की कुछ प्यारी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की, जिनकी मदद से वो अपने मालिक के पास पहुंचने में कामयाब रहा. यह भी पढ़ें: TikTok Video: खेत में दिखा सांप तो मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने किया यह काम, बेजुबान जानवर की वफादारी के सब हुए मुरीद
गौरतलब है कि चिको नाम के इस कुत्ते की तस्वीरों को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया है, बल्कि इसे हजार से भी ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है. बताया जा रहा है कि चिको के मालिक एडवर्ड अल्वाराडो (Edward Alvarado) सो रहे थे, तभी उनके भतीजे ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें उन्हें भेजी, जिससे उन्हें अपने कुत्ते के बारे में पता चला. तस्वीरें देखने के बाद अल्वाराडो बाहर निकले, लेकिन तभी उन्होंने देखा कि वह वापस घर आ गया है. बहरहाल इसमें कोई शक नहीं है कि कुत्ता अपनी चतुराई और समझदारी के दम पर ही वापस अपने घर लौटने में कामयाब रहा है.