![TikTok Video: खेत में दिखा सांप तो मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने किया यह काम, बेजुबान जानवर की वफादारी के सब हुए मुरीद TikTok Video: खेत में दिखा सांप तो मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने किया यह काम, बेजुबान जानवर की वफादारी के सब हुए मुरीद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/Dog-hurls-away-snake-380x214.jpg)
कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है. ये बेजुबान जानवर (Pet Dog) अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. आपने भी इंसान के साथ कुत्ते (Dog) की वफादारी के कई किस्से सुने या अपनी आखों से देखे होंगे. इसी बीच एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक को सांप (Snake) से बचाते हुए नजर आ रहा है. यह घटना कहा की है फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन इस टिकटॉक वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉबरमैन प्रजाति का एक पालतू कुत्ता खेत में सांप (Snake In Field) को देखते ही मालिक की मदद के लिए दौड़ता हुआ आता है. सांप के पास पहुंचकर वो कुत्ता उसे उठाता है और दूर झाड़ियों में फेंक देता है.
इस टिकटॉक वीडियो को @kbeachnau ने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां इसे 1.5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर डायना सरकिसोवा (Dayana Sarkisova) ने पालतू जानवर को हीरो बताते हुए यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स अपने पालतू डॉबरमैन (Doberman) के साथ दिख रहा है. तभी उसे खेत में एक सांप नजर आता है और मदद के लिए वो कुत्ते को बुला रहा है. मालिक की पुकार सुनकर कुत्ता दौड़ता हुआ मालिक के पास आता है और एक झटके में सांप को उठाकर दूर झाड़ियों में फेंक देता है.
देखें वीडियो-
my new hero is this dog that YEETED a snake into another dimension pic.twitter.com/I3Iw6llqeF
— dayana sarkisova (@dsarkisova) January 23, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया है और कुत्ते की वफादारी की सराहना भी की है. कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर इस बेजुबान पालतू जानवर के मुरीद हो गए हैं. इस वीडियो को 15,000 से ज्यादा रीट्वीट और 10,000 लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वायरल टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.
क्या वह सांप था?
Did anyone realize that was a stick flying through the air. Take another hard look, not a snake. Too stiff, no movement in the air. Notice the height and where the stick comes from...behind the dog.
— Clean Healthy Living (@mcleveland01) January 23, 2020
यह एक अच्छी बात कैसे है?
A dog attacked another animal without provocation or danger to anyone and you see it as a good thing?
— Ⓟⓞⓡⓚⓟⓐⓝⓣⓢ 🥓👖 (@NatorMVP) January 23, 2020
गुड बॉय
Good boy
— Travis Andersen (@TravisAFleisher) January 23, 2020
यह हीरो है चैंपियन
I would like to have that dog with me at all times for the rest of my life.
— Chris Brown (@BrownChris88) January 23, 2020
कितना साहसी है यह
Omg that is one courageous dog
— Michelle (@TobyJake_Pug) January 23, 2020
बहरहाल, कई ट्विटर यूजर्स ने कुत्ते के इस काम की सहारना की है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि मालिक सांप के जाने के बाद वहां से आगे बढ़ सकता था. हालांकि कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जब कुत्तों ने सांपों से अपने मालिकों की जान बचाई हो. एरिजोना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मालिक को बचाने वाले कुत्ते को सांप ने काट लिया था और पालतू जानवर का मुंह सूज गया था. जैसे ही उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं हर कोई कुत्ते के साहस की सराहना करता नजर आया.