अक्सर जब कोई लड़का (Boy) किसी लड़की (Girl) को चाहता है तो उसे एक रोमांटिक डेट (Romantic Date) पर ले जाता है और फिर उससे अपने दिल की बात कहता है. हालांकि ज्यादातर लड़के अपने प्यार का इजहार (Express Love) करने और लड़की को डेट (Dating) पर ले जाने के लिए पूछने से नहीं कतराते हैं, लेकिन कई लड़के स्वभाव से शर्मीले होते हैं. ऐसे लड़के न तो खुलकर अपने प्यार का इजहार कर पाते हैं और न ही लड़की से डेट पर चलने के लिए पूछ पाते हैं. ऐसे लड़कों को अक्सर इस बात का डर सताता है कि कहीं लड़की ने उनके प्यार को ठुकरा दिया या फिर उसने डेट पर जाने से इंकार कर दिया तो क्या होगा?
हालांकि स्वभाव से शर्मीले लड़के इसके लिए अपने दोस्तों से राय-मशविरा जरूर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन में एक ऐसी पाठशाला भी है, जहां लड़कों को प्यार की कोचिंग दी जाती है और उन्हें डेटिंग के गुण सिखाए जाते हैं. दरअसल, चीन में लड़कों की तादाद लड़कियों के मुकाबले ज्यादा है, इसलिए उन्हें लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़ते हैं तब जाकर कहीं उनकी बात बन पाती है. ऐसे में वहां के ज्यादातर युवा डेटिंग के गुण सीखने के लिए डेटिंग स्कूल और कोचिंग का सहारा ले रहे हैं.
बीजिंग में चलाई जाती है लव कोचिंग
चीन की राजधानी बीजिंग में प्यार के गुण सीखाने वाले कई कोचिंग क्लासेस चलाए जाते हैं. जहां लड़के प्यार के गुण सीखने के लिए (Love Coaching) लेने के लिए एडमिशन लेते हैं. यहां चलाए जाने वाले लव कोचिंग सेंटर (Love Coaching Center) में लड़कों का मेकओवर किया जाता है और सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए उनकी अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को छोड़कर होने वाले ससुर को बना लिया दूल्हा, कारण बेहद हैरान करने वाला है
दरअसल, चीन में बिगड़े हुए लिंग अनुपात की वजह से यहां के लड़कों के लिए डेटिंग किसी चुनौती से कम नहीं है. साल 2016 के आंकड़ों पर गौर करें तो चीन में महिलाओं के मुकाबले करीब साढ़े तीन करोड़ ज्यादा मर्द थे. ऐसे में यहां के लड़के अक्सर लड़कियों से बात करने में हिचकिचाते हैं, क्योंकि उन्हें दुत्कारे जाने का डर सताता रहता है. यही वजह है कि यहां पर लव कोचिंग सेंटरों का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
हर महीने देनी पड़ती है इतनी फीस
बीजिंग के डेटिंग स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स की सुविधा दी जाती है. यहां ऑनलाइन कोर्स करने पर करीब हर महीने 30 डॉलर फीस के तौर पर खर्च करने पड़ते हैं, जबकि क्लास अटेंड करके लव डेटिंग के गुण सीखने के लिए लड़कों को फीस के तौर पर हर महीने 4500 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. कोचिंग क्लास में बतौर स्टूडेंट आने वाले लोगों में 23-33 साल के उम्र के पुरुष ज्यादातर पुरुष आते हैं तो वहीं इन सेंटरों में 19 साल से लेकर 59 साल के लोग भी आकर डेटिंग के गुण सीखते हैं.