यात्रा करते वक्त लोग बिना काम के कपड़े भर लेते हैं उन्हे समझ में नही आता है कि कहीं जाते वक्त सामान कम ले जाया जाता है. आप सभी जानते हैं कि फ्लाईट में सामान एक सिमित मात्रा में ही ले जा सकते हैं, अगर सामान सिमित मात्रा से ज्यादा हुआ तो एयरलाइंस को एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं. दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो सूटकेस भारी हो जाने पर एक्स्ट्रा पैसे चुकाने से बचने के लिए अलग-अलग जुगाड़ लगाते हैं. ऐसा ही कुछ जुगाड़ ग्लासगो के रहनेवाले जॉन इरविन ने फ्रांस के हवाई अड्डे पर किया. जब उन्होंने अपना बैग स्कैनिंग के लिए दिया तब उन्हें बताया गया कि उनके सामान का वजन बहुत ज्यादा है. इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे, पैसे बचाने के लिए जॉन ने कुछ ऐसा किया कि एयरपोर्ट पर मौजूद लोग उन्हें देखकर हंसने लगे. पैसे बचाने के लिए जॉन ने एक के ऊपर एक 15 शर्ट पहन ली ताकि सामान का वजन कम हो सके. ऐसा करते वक्त उनके बेटे जोश इरविन ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नही रोक पाए और बहुत सारी प्रतिक्रियाएं भी दी. आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो.
Suitcase was over the weight limit in the airport so ma Da whipped oot aboot 15 shirts n wacked every one a them on to make the weight🤣🤣🤣😂😂cunt wis sweatin pic.twitter.com/7h7FBgrt03
— Josh Irvine (@joshirvine7) July 6, 2019
Hi Josh - this is hilarious! Could we use this video on the Scottish Sun's website please? Full credit can be given. Thanks!
— Daniel Bowers (@DanielBowers95) July 6, 2019
Yes of course 😂 that would be class 😂😂
— Josh Irvine (@joshirvine7) July 6, 2019
जॉन का पूरा परिवार फ़्रांस के नाइस हवाई अड्डे से एडिनबर्ग के लिए उड़ान भर रहा था. इस तरीके से मिस्टर इरविन ने काफी पैसे बचा लिए. यह पहली बार नहीं है, जब किसी पैसेंजर ने एक्स्ट्रा बैगेज चार्ज देने से बचने के लिए ऐसे जुगाड़ किए हैं. अप्रैल महीने में एक शख्स ने फ्लाईट में सात जोड़ी कपड़े पहने थे.