Viral Video: कुछ लोगों में ऐसा टैलेंट होता है जो अधिकतर लोगों में नजर नहीं आता है, ऐसे लोग अपने कारनामों से अक्सर दूसरों को हैरत में डाल देते हैं, लेकिन वो अपने किसी खतरनाक काम को अंजाम देने के लिए बकायदा ट्रेनिंग लेते हैं या फिर उसकी काफी प्रैक्टिस करते हैं. जरा सोचिए अगर एक आम इंसान किसी मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दे तो उसका क्या हाल होगा? पर सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो इन दिनों वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसे देखकर लोगों के होश ही उड़ गए हैं, जिसमें एक शख्स मजाक-मजाक में मधुमक्खी के छत्ते (Beehive) को उखाड़ देता है और वो जिस तरह से इस कारनामे के अंजाम देता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को @dogan_izinde नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 961.5k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आपके साथ भी मधुमक्खियां इतना ही मित्रवत व्यवहार रखती हैं क्या? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बंदे के पास काम करने का तगड़ा एक्सपीरियंस है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ विशालकाय बाघ, राजसी शिकारी के विराट रूप को देख हैरान हुए लोग
शख्स ने उखाड़ लिया मधुमक्खी का छत्ता
Doğal bal avcısı ama baya iyi anlaşıyor arılarla pic.twitter.com/NHldXtd0aF
— Doğanın İzinde (@dogan_izinde) April 2, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों की तादाद में मधुमक्खियां अपनी बस्ती की पहरेदारी कर रही हैं. तभी वहां पर एक शख्स आता है और मधुमक्खियों के छत्ते के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. शख्स मजाक-मजाक में मधुमक्खी के छत्ते को उखाड़ देता है, लेकिन यहां उससे भी हैरत की बात तो यह है कि उसने सेफ्टी के लिए न तो हाथों में कुछ पहना है और न ही चेहरे पर कोई मास्क लगा रखा है. वो एकदम निडर होकर अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटाता है. उसके इस कारनामे को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि उसे इस काम में महारथ हासिल है.













QuickLY