TikTok वीडियो बनाते समय बर्फ से जमी झील में फंसा शख्स, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा, देखें वीडियो
बर्फीली झील में फंसा शख्स (Photo Credits: Video Grab)

टिकटॉक पर वीडियो (TikTok Video) बनाने का क्रेज युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वो वीडियो बनाने के लिए बड़े से बड़ा जोखिम भी उठाने को तैयार हो जाते हैं. टिकटॉक (TikTok) वीडियो बनाने के चक्कर में कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, इसी कड़ी में एक शख्स के लिए भी टिकटॉक वीडियो बनाना जानलेवा साबित हो सकता था, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो मौत के मुहं से बाल-बाल बच निकला. दरअसल, अमेरिका (America) का जेसन क्लार्क नाम का एक टिकटॉक यूजर बर्फ से जमी झील में उतरकर वीडियो बना रहा था और तभी मौत उसके बेहद करीब से होकर गुजर गई. बताया जाता है कि क्लार्क के टिकटॉक पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

जेसन क्लार्क (Jason Clark) इदाहो-यूटा (Idaho-Utah) में बर्फ से जमी हुई झील में तैरने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसकी प्रेमिका एब्बी मैकडोनाल्ड (Abby Mcdonald) और उनका एक पालतू कुत्ता भी मौजूद था, लेकिन उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि बर्फीली झील में तैरना जेसन के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जेसन ने शॉर्ट्स पहनकर बर्फीले पानी में तैरना शुरू किया, लेकिन वह बर्फ की पर्त के नीचे फंस गया और उसे यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर वो ऊपर कैसे आए? इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के जरिए इस टिकटॉक स्टार ने अपनी आप बीती बताई. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बर्फीली झील में उतरा शख्स 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jason Clark (@jasontodolist) on

टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बर्फ के पानी में उतरा जेसन क्लार्क जब बर्फीली झील में फंस गया तो उसने बाहर निकलने के भरसक प्रयास किए. उसने अपनी पीठ से बर्फ को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिश नाकाम हो गई. आखिरकार उसे किसी तरह बाहर आने का रास्ता मिल पाया और वह मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह शख्स बर्फीली झील में फंस जाता है और उससे बाहर निकलने में कामयाब होता है. यह भी पढ़ें: TikTok यूजर के मुंह में फंसा हार्मोनिका तो हुआ उसका बुरा हाल, सांस लेते ही बजने लगता संगीत, देखें वायरल वीडियो

झील से बाहर निकलने की कामयाब कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jason Clark (@jasontodolist) on

इस वीडियो को 1.6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वो भाग्यशाली था जो सुरक्षित बाहर निकल आया. कुछ लोगों ने इस तरह की कोशिश को शख्स की बेवकूफी कहा. बहरहाल, टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए इस तरह का जोखिम उठाना घातक हो सकता है, इसलिए इस तरह का कोई भी स्टंट करने से बचें, क्योंकि जान है तो जहान है.