Viral Video: धरती पर सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें से कई बेहद जहरीली और घातक होती हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग इन सांपों से उचित दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, क्योंकि सांप (Snake) के जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी होती है. बावजूद इसके कई लोग बेखौफ होकर सांपों के साथ खिलवाड़ करते हुए भी नजर आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) के सामने नागिन डांस (Naagin Dance) करने लगता है और अगले ही पल नागराज कुछ ऐसा करते हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
हैरान करने वाले इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है सांप के साथ मत खेलो. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 62.1k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- सांप किसी के दोस्त नहीं होते हैं भाई, जीवन अनमोल है, इसके साथ खिलवाड़ मत करो. वहीं दूसरे ने लिखा है- पता नहीं क्या सोचकर लोग कोबरा जैसे सांप से पंगा ले लेते हैं. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: एटा के जिस घर में हुई थी नाग की मौत, 15 दिन बाद वहां बदला लेने पहुंची नागिन, इलाके में मचा हड़कंप (Watch Video)
किंग कोबरा के सामने नागिन डांस करने लगा शख्स
⚠️: Don't play with snakes
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 31, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेफिक्र होकर किंग कोबरा सांप के सामने नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जैसे कि सांप के साथ उसका काफी गहरा रिश्ता हो. शख्स पहले तो किंग कोबरा के सामने नागिन डांस करने लगता है, फिर अगले ही पल वो कोबरा को हाथ में लेकर उसे गले में लपेट लेता है, तभी उसकी इस हरकत से नागराज को गुस्सा आ जाता है और सांप पलटकर शख्स को डस लेता है. हैरत की बात तो यह है कि सांप के डसने के बाद भी शख्स अपना डांस जारी रखता है.













QuickLY