जमी हुई झील को खोदकर नहाने पहुंचा शख्स, माइनस 50 डिग्री तापमान में उसके कारनामे को देख हैरान हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)

Viral Video: ठंड के मौसम (Winter Season) में रोज-रोज नहाना हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. कड़ाके की ठंड के बीच जहां रजाई से लोगों का बाहर निकलने का मन नहीं करता है तो ऐसे में भला कोई बर्फीले पानी (Frozen Water) में नहाने (Bath) की सोच भी कैसे सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स माइनस 50 डिग्री तापमान (Minus 50-Degree Temperature) में बर्फीली झील को खोदकर उसमें नहाता हुआ दिखाई दे रहा है. माइनस 50 डिग्री तापमान में शख्स के इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को Kiun B नाम के यूजर द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रूस के एक शहर का है जो अपने बर्फीले तापमान के लिए जाना जाता है और यहां माइनस 50 डिग्री की ठंड में भी लोगों को जम चुकी झील में नहाते देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम निकोलाई बताया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि 60 वर्षीय निकोलाई अपने दिन की शुरुआत आइस बाथ से करते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कड़ाके की ठंड के बीच नदी में नहाने का शख्स ने निकाला अनोखा जुगाड़, वायरल वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप

देखें वीडियो-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वी साइबेरिया में लेना नदी पर याकूत्स्क एक रूसी बंदरगाह शहर है, जो धरती के सबसे ठंडे शहरों में शुमार है. यहां ठंड के दिनों में तापमान माइनस 50 से 70 डिग्री तक गिर जाता है. ऐसे में बर्फ से जम चुकी झील को खोदकर उसमें नहाते शख्स को देख लोगों के होश उड़ गए हैं. यह शख्स बड़े ही आराम से बर्फीले पानी में डुबकी लगाकर नहाने का लुत्फ उठा रहा है.